'राज तिलक' फिल्म के निर्माता अनिल सूरी का कोरोनावायरस के कारण निधन, अस्पतालों ने भर्ती करने से किया था इनकार

बॉलीवुड के जानेमाने प्रोड्यूसर अनिल सूरी (Anil Suri) का कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) के कारण गुरुवार को निधन हो गया. वह 77 साल के थे.

'राज तिलक' फिल्म के निर्माता अनिल सूरी का कोरोनावायरस के कारण निधन, अस्पतालों ने भर्ती करने से किया था इनकार

अनिल सूरी (Anil Suri) का निधन

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के जानेमाने प्रोड्यूसर अनिल सूरी (Anil Suri) का कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) के कारण गुरुवार को निधन हो गया. वह 77 साल के थे. उन्होंने राज कुमार, रेखा अभिनीत 'कर्मयोगी' और 'राजतिलक' जैसी फिल्मों का निर्माण किया था. अनिल के भाई प्रोड्यूसर राजीव सूरी ने बताया कि उन्हें दो जून से बुखार था. उनकी हालत अगले दिन बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी.

राजीव ने दावा किया, "उन्हें बड़े अस्पतालों लीलावती और हिन्दूजा ले जाया गया लेकिन दोनों ने ही उन्हें भर्ती करने से इंकार कर दिया." राजीव ने बताया, "फिर उन्हें बुधवार की रात एडवांस मल्टीस्पेशियालिटी अस्पताल ले जाया गया. उन्हें कोविड-19 था. बृहस्पतिवार शाम उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. उनकी शाम करीब सात बजे मृत्यु हो गई."

अनिल सूरी (Anil Suri) का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह ओशीवारा शवदाहगृह में किया गया. वहां परिवार के सिर्फ चार लोग मौजूद थे और सभी ने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पहने हुए थे. राजीव के अलावा अनिल के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि अनिल सूरी (Anil Suri) की बनाई सन् 1978 की फिल्म 'कर्मयोगी' उन दिनों हिट हुई थी. इस फिल्म में राज कपूर, जितेंद्र और रेखा ने अभिनय किया था. उनकी बनाई 'राज तिलक' भी सिनेमाघरों में खूब चली थी. इसमें सुनील दत्त, राज कुमार, हेमा मालिनी, धर्मेद्र, रीना रॉय, सारिका और कमल हासन ने अभिनय किया था.