
Burj Khalifa Song: 'बुर्ज खलीफा' सॉन्ग हुआ रिलीज
Burj Khalifa Song: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की आगामी फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) का गाना 'बुर्ज खलीफा' (Burj Khalifa Song) आज रिलीज हो गया है. इस गाने ने रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. गाने के रिलीज होने की जानकारी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इंस्टाग्राम के जरिए दी है. उन्होंने लिखा है: "साल का सबसे बड़ा डांस ट्रैक रिलीज हो गया है."
यह भी पढ़ें
"अब हमारी बारी": अक्षय कुमार ने अयोध्या मंदिर निर्माण की फंडिंग के लिए प्रशंसकों से की अपील
Twinkle Khanna और अक्षय कुमार मना रहे हैं शादी की 20वीं सालगिरह, रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा- आज भी तुम्हें...
Mission Mangal Japan Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' जापान में जमकर मचा रही धमाल, जानें पहले हफ्ते की कमाई
नेहा कक्कड़ ने लाल साड़ी में शेयर की Photos, तो रोहनप्रीत बोले- यूं ही नहीं दीवाना तेरा मैं...
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के गाने 'बुर्ज खलीफा' (Burj Khalifa Song) को कुछ ही घंटे में 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को शशि- डीजे खुशी ने कंपोज करने के साथ-साथ गाया भी है. गगन आहूजा ने इसके बोल लिखे हैं. इस गाने में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का रॉकिंग अंदाज देखने को मिल रहा है. वीडियो पर रिएक्शन का भी सिलसिला शुरू हो चुका है.
आदित्य की शादी पर पिता उदित नारायण ने दिया रिएक्शन, बोले-'आगे कुछ हुआ तो मां-बाप को दोष मत देना'
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) भारत में सिर्फ 24 घंटे में 70 मिलियन व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला फिल्म ट्रेलर साबित हुआ था. इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. पहले यह फिल्म इसी साल मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण लक्ष्मी बम की रिलीज डेट टाल दी गई. लक्ष्मी बम हिंदी भाषा आधारित हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे साउथ के एक्टर राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है. अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की इस फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया है.