करण जौहर की क्रिसमस पार्टी में नव्या नवेली नंदा और आर्यन खान.
दुनियाभर के साथ माया नगरी में भी क्रिसमस (December Global Festivities) की धूम हैं. क्रिसमस के मौके पर रविवार रात करण जौहर ने ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया. इसमें बॉलीवुड सेलेब्स के साथ कई स्टार किड्स भी शामिल हुए. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पार्टी में मामू अभिषेक बच्चन और मामी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ पहुंचीं. वहीं, शाहरुख खान अपने बड़े बेटे आर्यन खान के साथ पार्टी के गेस्ट बने. बता दें, नव्या और आर्यन काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों की पढ़ाई लंदन के सेवन ऑक्स स्कूल से हुई है.
December Global Festivities: सलमान-कैटरीना से आलिया भट्ट तक, क्रिसमस के जश्न में डूबे सितारे
नव्या नवेली नंदा
रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, फरहान अख्तर, चंकी पांडे, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा समेत कई सेलेब्स ने करण जौहर की क्रिसमस पार्टी एन्जॉय की. पार्टी की एक बेहद शानदार तस्वीर आलिया और कैटरीना ने शेयर की है, जिसमें दोनों की बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है.
देखें, पार्टी में पहुंचे सेलेब्स की तस्वीरें...
ऐश्वर्या-अभिषेक के साथ रणबीर कपूर.
बेटे आर्यन के साथ शाहरुख खान.
मलाइका अरोड़ा.
आलिया भट्ट.
चंकी पांडे.
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर.
संजय कपूर.
फरहान अख्तर.
सोनाक्षी सिन्हा.
नेहा घूपिया.
लीजा हेडन पति डिनो ललवानी और चंकी पांडे पत्नी भावना पांडे के साथ.
पति शकील के साथ अमृता अरोड़ा.
पार्टी में रणबीर कपूर अकेले आए थे, लेकिन जाते वक्त उन्हें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की कार में देखा गया. वहीं, लंबे अरसे बाद एक्ट्रेस लीसा हेडन पति डिनो ललवानी के साथ स्पॉट हुईं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement