De De Pyar De Box Office Collection Day 13: अजय देवगन की फिल्म की धाकड़ कमाई, अब तक इतने करोड़ का किया कारोबार

De De Pyaar De Box Office Collection Day 13: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की फिल्म 'दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)'ने 13वें दिन तक बॉक्स ऑफिस (De De Pyaar De Box Office Collection) पर अपनी पकड़ बनाए रखी है.

De De Pyar De Box Office Collection Day 13: अजय देवगन की फिल्म की धाकड़ कमाई, अब तक इतने करोड़ का किया कारोबार

De De Pyaar De Box Office Collection Day 13: अजय देवगन की फिल्म की अच्छी कमाई जारी

नई दिल्ली:

De De Pyaar De Box Office Collection Day 13: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की फिल्म 'दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)'ने 13वें दिन तक बॉक्स ऑफिस (De De Pyaar De Box Office Collection) पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. अजय देवगन  (Ajay Devgn) की फिल्म ने 13वे दिन करीब 83 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म 'दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)' का अगला टारगेट 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना है.  फिल्म ने 13वें दिन करीब 2 करोड़ 2 लाख रुपये का कलेक्शन किया है, वहीं 12वें दिन 2 करोड़ 37 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि फिल्म 'दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)' के लिए 100 करोड़ क्लब में शामिल होना मुश्किल होगा क्योंकि अगले बुधवार यानी की 5 जून को सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत रिलीज हो रही है. ईद के मौके पर भारत के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिलेगा. ऐसे में 'दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)' की स्क्रीन्स भी कम हो जाएंगी. 

सपना चौधरी ने डांस के बाद हारमोनियम पर आजमाए हाथ, छेड़ी ऐसी तान वायरल हो गया Video

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)'  की कहानी 50 साल के अजय देवगन की है जो अपनी पत्नी से अलग हो चुका है. अजय देवगन को 26 साल की रकुल प्रीत से इश्क हो जाता है. यह अनोखी लव स्टोरी पूरे उफान पर बहती है. अजय देवगन अपनी इस युवा साथी के साथ अपनी पूर्व पत्नी और बच्चों के पास पहुंचता है. उसके बाद शुरू होती है अजीबोगरीब कहानी. 

पति से दूरी पर इस एक्ट्रेस को आया गुस्सा, मिलते ही जड़ दिया झापड़...देखें Video

अगर एक्टिंग के मोर्चे पर खंगाले तो रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. फिल्म की जान रकुल प्रीत सिंह हैं और जब भी वे स्क्रीन पर आती हैं, दर्शकों के चेहरे पर चमक दौड़ जाती है. तब्बू ने अच्छी एक्टिंग की है, लेकिन अजय देवगन (Ajay Devgn) इस रोल में बहुत जमे नहीं हैं, और एक्टिंग के मामले में भी कहीं आउट नजर आते हैं. कुल मिलाकर उनकी एक्टिंग बहुत ही एवरेज रही है. ये भी कह सकते हैं कि वे इस रोल में कहीं मिसफिट लगते हैं 'दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)' का डायरेक्शन बेहद कमजोर है और कहानी भी पटरी से उतरी हुई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...