Dhadak की रिलीज डेट करण जौहर ने अनाउंस की
मराठी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैराट' की हिन्दी रीमेक फिल्म में डेब्यू करने जा रहे ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है. करण जौहर ने ट्वीट करके फिल्म के रिलीज डेट भी अनाउंस कर दिया है. फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री काफी रोमांटिक दिखाई जाएगी, जिसमें दोनों एक लवबर्ड की तरह नजर आने वाले हैं. यह फिल्म इसी साल 20 जुलाई को रिलीज होगी. फिलहाल मराठी फिल्म सैराट को इस फिल्म के लिए काफी सराहा गया था.
डेब्यू कर रहे दोनों ही एक्टर अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और जल्द ही इस फिल्म को लेकर कई जगह प्रमोशन के लिए भी दिखेंगे. फिल्म की कहानी में दोनों का किरदार एक नए जोड़े के प्यार पनपने से लेकर अंत होने तक दिखाया गया है.
जाह्नवी कपूर की जिंदगी में ये लेंगी श्रीदेवी की जगह, बेटी के बारे में कह दी यह बात
बता दें कि ईशान खट्टर बतौर लीड एक्टर की यह डेब्यू फिल्म होगी. जबकि उन्होंने बाल कलाकार के रूप में साल 2005 में 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' में रोल निभा चुके हैं. वहीं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर फिलहाल अपनी पहली ही डेब्यू फिल्म कर रही हैं.
फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान को उम्मीद है कि यह फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होगी. देखना होगा कि रीमेक फिल्म में दोनों के किरदार को लोग कितना पसंद करते हैं. पोस्टर में दोनों ही डेब्यू स्टार एक लवबर्ड की तरह दिखाई दे रहे हैं, जबकि फिल्म के नाम के अंत में खून का धब्बा दिखाई दे रहा है.The lovebirds of #Dhadak... Janhvi and Ishaan... An adaptation of Marathi blockbuster #Sairat... Directed by Shashank Khaitan... 20 July 2018 release. pic.twitter.com/eRZ8SxVaNL
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 20, 2018
#6monthstoDHADAK#dhadak releasing 20th JULY 2018! Directed by @ShashankKhaitan and PRESENTING #janhvi and #Ishaan@DharmaMovies@ZeeStudios_@apoorvamehta18pic.twitter.com/ECM0IYFOUo
— Karan Johar (@karanjohar) January 20, 2018
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को 6 महीने पहले से प्रमोट किया जा रहा है. बता दें कि फिल्म की शूटिंग पहली दिसंबर से राजस्थान में पूरे जोर-शोर के साथ चल रही थी और जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने पूरी जी-जान लगाकर फिल्म की शूटिंग की.
VIDEO: श्रीदेवी ने की बिग बी की तारीफ
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement