Dipika Kakar ने पापा के लिए बनाया चिकन कोरमा, शोएब इब्राहिम Video शेयर कर बोले- ससुरजी घर आय...

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) के पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने अपने YouTube पर एक वीडियो शेयर किया है जो इन दिनों काफी सुर्खियों में है...

Dipika Kakar ने पापा के लिए बनाया चिकन कोरमा, शोएब इब्राहिम Video शेयर कर बोले- ससुरजी घर आय...

दीपिका कक्कड़ ने अपने पापा के लिए बनाया चिकन कोरमा

खास बातें

  • दीपिका कक्कड़ ने पापा का खास अंदाज में किया स्वागत
  • शोएब इब्राहिम ने ससुर जी के स्वागत का किया खास इंतजाम
  • फैमिली वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) के पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने अपने यूट्यूब पर वीडियो शेयर किया है जो इन दिनों काफी सुर्खियों में है. यह वीडियो शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) के दूसरे वीडियो से काफी अलग है क्योंकि इसमें दीपिका के पापा और शोएब अपने ससुर का खास अंदाज में स्वागत कर रहे हैं. यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है इसमें दीपिका अपने पापा के आने की खुशी में खाना बना रही हैं. शोएब वीडियो की शुरुआत में बताते हैं कि दीपिका के पापा आ रहे हैं और उनके आने की खुशी में दीपिका लंच में काफी कुछ बनाने जा रही हैं जिसमें चिकन कोरमा, दाल, जीरा चावल और सलाद शामिल हैं. हाल ही में दीपिका ने भी एक ब्लॉग शेयर किया था जिसमें वह चिकन कोरमा की रेसिपी बता रही थीं. खास यह है कि शोएब ने इस वीडियो को बेहद ही दिलचस्प  कैप्शन के साथ शेयर किया है. शोएब ने लिखा है, 'ससुरजी घर आए'

शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के इस वीडियो में दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) के परिवार के सभी सदस्य उनके पिता का खास अंदाज में स्वागत करते हुए दिख रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं सभी लोग साथ में बैठकर खाना भी खाते हैं.  दीपिका और उनके पति शोएब अपने ससुर जी को गिफ्ट भी देते हैं. और उनके ससुर जी खुश होकर उनकी काफी तारीफ भी करते हैं.  

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) बता रही हैं कि लॉकडाउन के बाद पहली बार पापा घर पर आए हैं, लॉकडाउन में मुझे कोई भी सामान की जरूरत पड़ती थी तो पापा गेट के पास देकर चले जाते थे. दीपिका ने यह भी बताया कि रमजान के वक्त उन्हें कहीं भी पापड़ नहीं मिल रहे थे तब भी उनके पापा ने उनके लिए किस तरह से सहायता कि थी और वह कैसे- कैसे आए और पापड़ देने के बाद चले गए थे. 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

Watch: यखनी पुलाव कैसे बनायें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com