
Dream Girl Box Office Collection: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जारी है कब्जा
खास बातें
- आयुष्मान खुराना की फिल्म की धांसू कमाई
- 'ड्रीम गर्ल' को खूब पसंद कर रहे हैं लोग
- जानें फिल्म का कुल कलेक्शन
Dream Girl Box Office Collection Day 8: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. हाल ही में करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Paas)', सोनम कपूर की 'द जोया फेक्टर' और संजय दत्त की 'प्रस्थानम' रिलीज हुई हैं. हालांकि ये फिल्में भी 'ड्रीम गर्ल' को टक्कर नहीं दे पा रही हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक इस फिल्म ने आठवें दिन यानी शुक्रवार को 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की है.
यह भी पढ़ें
'ड्रीमगर्ल' के डायरेक्टर ने स्वरा भास्कर पर किया भद्दा कमेंट तो यूं मिला करारा जवाब
'ड्रीम गर्ल' ने की अपने बजट से चार गुना कमाई, तो एकता कपूर ने निर्देशक को तोहफे में दे डाली लग्जरी कार
Dream Girl Box Office Collection Day 16: तीसरे हफ्ते में कदम रखते ही आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' ने किया धमाका, कमा डाले इतने करोड़
इस हिसाब से फिल्म ने केवल आठ दिनों में 74.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ धूम मचा दी है. ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये के करीब बताया जाता है. अगर इस हिसाब से देखें तो फिल्म ने 8 दिन में बजट से डबल कमाई कर डाली है और फिल्म सुपरहिट भी हो चुकी है.
KBC Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' के इस प्रतियोगी के हुनर से हैरान हुए बिग बी, यूं की तारीफ
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) को देखकर कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म और भी कमाई करेगी और 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. 'ड्रीम गर्ल' से पहले आयुष्मान खुराना 'बरेली की बर्फी (2017)', 'शुभ मंगल सावधान (2017)', 'अंधाधुन (2018)', 'बधाई हो (2018)' और 'आर्टिकल 15 (2019)' जैसी धांसू फिल्में दे चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...