पाकिस्तानी फैन को अदनान सामी की नसीहत- ईद सिर्फ आपका त्योहार नहीं...

साल 2016 में भारत की नागरिकता पाने वाले गायक अदनान सामी ने प्रशंसक से किसी भी जश्न को 'भारत-पाकिस्तान का मुद्दा' बनाने से दूर रहने का आग्रह किया.

पाकिस्तानी फैन को अदनान सामी की नसीहत- ईद सिर्फ आपका त्योहार नहीं...

अदनान सामी की ट्विटर पोस्ट वायरल.

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक प्रशंसक को बताया कि ईद सिर्फ उसका ही नहीं बल्कि दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय का पर्व है. साल 2016 में भारत की नागरिकता पाने वाले गायक ने प्रशंसक से किसी भी जश्न को 'भारत-पाकिस्तान का मुद्दा' बनाने से दूर रहने का भी आग्रह किया. अदनान ने रविवार को ट्विटर पर अपने 637,000 फॉलोअर्स को गुड़ी पड़वा, नवरात्रि और उगाडी की बधाई दी. इस पर एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने लिखा, "लव फ्राम पाकिस्तान, मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमें ईद की बधाई देना नहीं भूलेंगे." 

द ग्रेट खली ने बॉलीवुड सिंगर अदनान के साथ ली ऐसी सेल्फी, ट्विटर पर उड़ा मजाक

बेटी मेदिना से दुनिया को पहली बार मिलाया पिता बने अदनान सामी ने

अदनान ने इस पर फौरन जवाब देते हुए लिखा, "माई डियर, ईद सिर्फ आपकी नहीं बल्कि दुनिया भर के मुस्लिम उम्मा (समुदाय) की है. कृपया जश्न के अवसर को भारत-पाक विषय बनाने से बचें. वैसे, इत्तेफाक से भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान हैं." उन्होंने जवाब के अंत में अपने गीत 'कभी तो नजर मिलाओ' की लाइन को लिखा.

VIDEO: अदनान सामी को नए साल पर भारतीय नागरिकता का तोहफा...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com