फराह खान ने देश के मौजूदा हालात को लेकर किया ट्वीट, बोलीं- ना हिंदू बचेगा, ना मुसलमान, ना...

फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने ट्वीट किया है. फराह खान का यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है और उन्होंने सवाल उठाया है.

फराह खान ने देश के मौजूदा हालात को लेकर किया ट्वीट, बोलीं- ना हिंदू बचेगा, ना मुसलमान, ना...

फराह खान ने हिंदू-मुस्लिम को लेकर किया ट्वीट

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच धर्म का मुद्दा फिर से हावी होता नजर आ रहा है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. समसामयिक मसलों पर बहुत ही बेबाकी के साथ अपनी राय रखने वाली मशहूर जूलरी डिजाइनर और बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने भी ट्वीट किया है. फराह खान अली (Farah Khan ALi) का यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है और उन्होंने सवाल उठाया है कि मौजूदा हालात के बाद न तो हिंदू बचेगा और न ही मुसलमान. इस तरह उन्होंने देश के मौजूदा हालात पर टिप्पणी की है. 

फराह खान अली (Farah Khan ALi) ने ट्वीट किया है, 'जब भूख और गरीबी देश पर हावी हो जाएगी, और जब लोग इस वायरस और आर्थिक तबाही की वजह से अपनी नौकरियों से हाथ धो बैठेंगे, सिर्फ तभी लोग समझेंगे कि उनका धर्म या कम्युनल खाई उन्हें नहीं बचा सकती क्योंकि सभी समान रूप से परेशानियों का सामना करेंगे. ना हिंदू बचेगा, ना मुसलमान, ना इंसान.' इस तरह फराह खान ने अपनी राय रखी है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर फैला रहा है. देश में Covid-19 से मरने वालों का आंकड़ा 640 पर पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 640 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत