नई दिल्ली: फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' का एक और गाना रिलीज हो गया है, जो हमें फिल्म 'फुकरे' का सुपरहिट गाना अम्बरसरिया की याद दिलाता है, और निश्चित रूप से इस गाने को आप आपनी प्लेलिस्ट में जगह दे सकते हैं. 'फुकरे रिटर्न्स' का यह नया गाना 'इश्क दे फन्नियार' पुलकित सम्राट (हनी) और प्रिया आनंद (प्रिया) पर फिल्माया गया है. इस गाने में अली फजल (जफर) और विशाखा सिंह (नीतू) की लव-स्टोरी की भी झलक देखने को मिलेगी.
एक हफ्ते पहले रिलीज हुए फिल्म के सभी गानों (ऑडियो) को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फरहान अख्तर और रितेश सिंधवानी ने प्रोड्यूस की है. ऋचा चड्ढा, पुलकिल सम्राट, अली फजल, वरुण शर्मा स्टारर यह फिल्म 8 दिसंबर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
VIDEO: टीम 'फुकरे रिटर्न्स' से खास मुलाकात...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...