छलका 'लाली सिंह' का दर्द, कहा- अगर कोई पगड़ी पहनता है तो वह पर्दे पर...

दिबाकर बनर्जी की ‘ओए लकी! लकी ओए!’ से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाले बॉलीवुड एक्टर मनजोत (Manjot Singh)  सिर्फ कॉमेडी रोल्स तक खुद के सिमटने से दुखी हैं.

छलका 'लाली सिंह' का दर्द, कहा- अगर कोई पगड़ी पहनता है तो वह पर्दे पर...

मनजोत (Manjot Singh) सिर्फ कॉमेडी रोल्स तक खुद के सिमटने से दुखी हैं

नई दिल्ली:

‘फुकरे' फिल्म के एक्टर मनजोत सिंह (Manjot Singh) का कहना है कि सरदार होने की वजह से बॉलीवुड में कई बार उन्हें फिल्म रोल्स की कीमत चुकानी पड़ी.दिबाकर बनर्जी की ‘ओए लकी! लकी ओए!' से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाले बॉलीवुड एक्टर मनजोत (Manjot Singh)  हालांकि सिर्फ कॉमेडी रोल्स तक खुद के सिमटने से दुखी हैं. मनजोत (Manjot Singh) ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मुझे इसलिए खारिज किया गया क्योंकि मैं सरदार हूं. ऐसा माना जाता है कि अगर कोई पगड़ी पहनता है तो वह पर्दे पर सीरियस नहीं दिख सकता और न ही वह ऐक्शन या ड्रामा कर सकता है. यह देखकर मुझे काफी दुख होता है क्योंकि ऐसी धारणा बन गई है कि पगड़ी पहनने वाला शख्स लोगों को सिर्फ हंसा सकता है.''    

Happy Friendship Day Everyone!!

A post shared by Manjot (@oyemanjot) on

मनजोत (Manjot Singh) का मानना है कि यह फिल्म मेकर्स की अक्षमता है कि वे इससे इतर कल्पना नहीं कर पाते, जिसकी वजह से उनके जैसे कलाकार एक ही तरह के रोल्स में कैद होकर रह गये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग ऐक्शन सीन भी कर सकते हैं, हम प्यार में भी पड़ सकते और गम में भी हो सकते हैं लेकिन लोग यही मानते हैं कि जब स्क्रिप्ट की मांग होगी तभी किसी सरदार को लिया जायेगा. मैं इस धारणा को तोड़ने की कोशिश कर रहा हूं. मेरा मानना है कि फिल्मकारों ने यह धारणा गढ़ी है और सिर्फ वही इसे तोड़ सकते हैं. लेकिन आज चीजें कहीं अधिक बेहतर हैं.''    

Jatt and Bulliet ????????‍♂️

A post shared by Manjot (@oyemanjot) on

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस साल मनजोत  (Manjot Singh) ‘स्टूडेंट्स ऑफ दी ईयर 2' में गेस्ट रोल में नजर आये थे और वे 13 सितंबर को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल' का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ‘फुकरे' में मनजोत सिंह ने लाली सिंह का किरदार अदा किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.