Box Office Collection : ‘गोलमाल अगेन’ की बादशाहत कायम, सिर्फ देश भर में ही कमा गई इतने करोड़

अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही है और फिल्म ने अभी तक 179.70 करोड़ रु. की कमाई कर ली है.

Box Office Collection : ‘गोलमाल अगेन’ की बादशाहत कायम, सिर्फ देश भर में ही कमा गई इतने करोड़

गोलमाल अगेन फिल्म का सीन

खास बातें

  • 20 अक्टूबर को हुई थी रिलीज
  • रोहित शेट्टी हैं फिल्म के डायरेक्टर
  • पांचवें पार्ट को बनाने की भी है तैयारी
नई दिल्ली:

अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही है और फिल्म ने अभी तक 179.70 करोड़ रु. की कमाई कर ली है. ‘गोलमाल अगेन’ के बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने का सिलसिला दूसरे हफ्ते भी बदस्तूर जारी रहा है. फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 7.25 करोड़ रु., शनिवार को 10.61 करोड़ रु., रविवार को 13.58 करोड़ रु., मंगलवार को 4.02 करोड़ रु. और बुधवार को 3.78 करोड़ रु. की कमाई की. पिछले हफ्ते कोई बड़ी रिलीज नहीं थी और इसका फायदा ‘गोलमाल अगेन’ को मिला.

Video : रोहित शेट्टी के साथ खास मुलाकात



‘गोलमाल अगेन’ दीवाली पर यानी 20 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले हफ्ते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 136.08 करोड़ रु. उगाहे थे. हालांकि फिल्म ने विदेश में मंगलवार तक 39.15 करोड़ रु. की कमाई कर ली थी.
 


यह भी पढ़ें : ‘गोलमाल अगेन’ की टीम ने Twitter पर किया ऐलान, 'गोलमाल-5' के लिए रहें तैयार

रोहित शेट्टी अजय देवगन को लेकर ‘गोलमाल’ सीरीज के चार पार्ट बना चुके हैं और सभी सुपरहिट रहे हैं. इस बार उन्होंने दर्शकों को हंसाने के लिए हॉरर कॉमेडी का इस्तेमाल किया और इस काम में भी सफलता ने उनके कदम चूमे. 'गोलमाल अगेन' को लगभग 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. सूत्रों की मानें तो फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रु. है जिसमें 80 करोड़ रु. प्रोडक्शन लागत है जबकि 20 करोड़ रु. प्रमोशन की लागत बताई जाती है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com