हिंदुस्तानी भाऊ ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ, लोगों में मास्क और खिचड़ी बांटते आए नजर- देखें Photos

कोरोना वायरस (Coronavirus) हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) यानी विकास पाठक (Vikas Fathak) भी लोगों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते दिखाई दिए हैं.

हिंदुस्तानी भाऊ ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ, लोगों में मास्क और खिचड़ी बांटते आए नजर- देखें Photos

हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने लोगों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

खास बातें

  • कोरोना वायरस के बीच लोगों की मदद के लिए आगे आए हिंदुस्तानी भाऊ
  • लोगों में खिचड़ी और मास्क बांटते नजर आए बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट
  • हिंदुस्तानी भाऊ की फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) की इस महामारी के बीच लगभग सभी बॉलीवुड और टीवी कलाकार लोगों ने जागरुकता फैलाने और उनकी मदद करते दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया सेंसेशन रह चुके हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) यानी विकास पाठक (Vikas Fathak) भी लोगों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते दिखाई दिए हैं. दरअसल, हिंदुस्तानी भाऊ की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह लोगों को खिचड़ी बांटते और मास्क बांटते दिखाई दे रहे हैं. हिंदुस्तानी भाऊ के इस कदम को लेकर लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं. 

Mask Distribution

A post shared by Vikas Fhatak (@hindustanibhau) on

इन फोटो को 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. अपनी पहली कुछ फोटो में सोशल मीडिया सेंसेशन खिचड़ी बांटते दिख रहे हैं. इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "एक छोटी सी मदद, जरूरतमंदों के लिए, बस दुआ में याद रखना." वहीं, अपनी दूसरी फोटोज में वह मास्क बांटते नजर आ रहे हैं. इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मास्क वितरण." बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हिंदुस्तानी भाऊ लोगों की मदद के लिए आगे आए हों. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी इस बीमारी के कारण पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया, जिसका सबसे ज्यादा असर गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा. ऐसे में लोगों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए कई लोग मदद के लिए आगे आए. इससे इतर देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब तक 3500 से ज्यादा हो चुकी है. इसके साथ ही वायरस से संक्रमित करीब 83 लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि, अब तक कोरोना वायरस से करीब 275 लोग ठीक भी हो चुके हैं.