किरदार की लंबाई नहीं, उसका असर अहमियत रखता है : डायना पेंटी

'अगर किरदार दमदार और असरदार हो, तो स्‍क्रीन पर मैं कितनी देर दिखती हूं इस बात से मुझे फर्क नहीं पड़ता. वह मेरी प्राथमिकता नहीं रहती.

किरदार की लंबाई नहीं, उसका असर अहमियत रखता है : डायना पेंटी

नई दिल्‍ली:

'कॉकटेल' और 'हैपी भाग जाएगी' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी एक्‍ट्रेस डायना पेंटी अब जल्‍द ही फिल्‍म 'लखनऊ सेंट्रल' में नजर आने वाली हैं. मोडलिंग से एक्टिंग की तरफ बढ़ी डायना का कहना है कि अगर किरदार अच्‍छा और असरदार हो, तो उन्‍हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनका रोल फिल्‍म में कितनी देर का है. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए डायना ने कहा, 'अगर किरदार दमदार और असरदार हो, तो स्‍क्रीन पर मैं कितनी देर दिखती हूं इस बात से मुझे फर्क नहीं पड़ता. वह मेरी प्राथमिकता नहीं रहती. मैं हमेशा किरदार के असर और उनके मायनों पर गौर करती हूं, रोल की लंबाई पर नहीं. उदाहरण के लिए मैं लखनऊ सेंट्रल में पुरुषों के समाज में एक स्‍ट्रॉंग महिला के किरदार में हूं.'
 


यह भी पढ़े: लखनऊ सेंट्रल ट्रेलर: सपने या आजादी... आखिर किसके लिए हैं फरहान अख्‍तर की कोशिश

डायना ने फिल्‍म 'कॉकटेल' से अपना फिल्‍मी सफर शुरू किया, जिसमें वह दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान के साथ नजर आईं. आईएएनएस के अनुसार डायना ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं इस फिल्‍म में गायत्री का किरदार निभा रही हूं, जो एक एक ऐसी एनजीओ के लिए काम करती है और कैदियों के जेल से रिहा होने के बाद उन्‍हें एक अच्‍छी सामाज‍िक जिंदगी जीने में मदद करती है. यह एक मजेदार किरदार है क्‍योंकि वह जेल के भीतर काम करती है.'
 


यह भी पढ़े: डायना पेंटी 'परमाणु' में कुछ इस अंदाज में आएंगी नजर

बता दें कि अपनी पहली फिल्‍म 'कॉकटेल' के पूरे 4 साल बाद डायना अपनी दूसरी फिल्‍म 'हैपी भाग जाएगी' में नजर आईं. इसके बाद डायना जॉन अब्राहिम की फिल्‍म 'परमाणु: द स्‍टोरी ऑफ पोकरण' में नजर आने वाली हैं.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

VIDEO: 'पोस्टर बॉयज' के देओल भाई सनी और बॉबी से ख़ास मुलाकात



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com