
बेटी हिनाया के साथ हरभजन सिंह.
खास बातें
- बेटी के साथ हरभजन की मस्ती
- हिनाया को ग्राउंड में खिलाया क्रिकेट
- 6 लाख बार देखा गया वीडियो
आईपीएल के इस सीजन में क्रिकेट ग्राउंड के रोमांच के साथ स्टेडियम में होने वाली मस्ती भी जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. विराट कोहली का सपोर्ट करतीं अनुष्का शर्मा से लेकर महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. जीवा के बाद एक और क्रिकेटर की बेटी ने ग्राउंड पर पापा के साथ मैच खेलकर चर्चाएं बटोरी हैं, ये कोई और नहीं बल्कि हरभजन सिंह की बेटी हिनाया हीर है.
यह भी पढ़ें
हरभजन सिंह मम्मी के साथ यूं सरसों का साग काटते आए नजर, फैन्स बोले- इसे कहते हैं पंजाब का मुंडा...Video
हरभजन सिंह ने उड़ाया कोरोना वैक्सीन का मजाक, तो IPS बोला- 'अगर मैच में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को...'
स्वर्ण मंदिर में इस तरह मनाई गई दीवाली, आतिशबाजी देख भज्जी बोले- 'दाल-रोटी घर की और...' - देखें Video
धोनी, हरभजन और रैना की बेटियों ने किया इस गाने पर डांस, Video Viral
हरभजन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटी क्रिकेट ग्राउंड पर मौज मस्ती करती दिख रही हैं. वह अपने पिता के साथ क्रिकेट खेल रही हैं. साथ ही स्टेडियम पर फुटबॉल लेकर घूम रही हैं. भज्जी उन्हें गोद में लिए हुए भी नजर आ रहे हैं. हरभजन के इस वीडियो को काफी पसंद किया गया. इसे एक दिन में 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिले.
सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर क्रिस गेल ने किया डांस, जानें वीडियो की सच्चाई
कुछ दिनों पहले हरभजन ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनकी बेटी हिनाया, एमएस धोनी की बेटी जीवा और सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया के साथ रिंगा रिंगा रोजेस गाने पर डांस कर रही थीं.
'कभी खुशी कभी गम' धोनी की धुआंधार पारी देख ऐसे बदले अनुष्का शर्मा के रंग, Video Viral
बता दें, हरभजन की शादी एक्ट्रेस गीता बसरा से हुई है. करीब 7 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के हरभजन और गीता ने 29 अक्टूबर, 2015 को शादी की थी. हिनाया दोनों की पहली बेटी है जिसका जन्म 27, जुलाई 2016 को लंदन में हुआ था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...