Isha Ambani Engagement: आनंद पीरामल और ईशा अंबानी
इंडिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) की बेटी ईशा अंबानी की सगाई (Isha Ambani Engagement) इटली के लेक कोमो (Lake Como) में आनंद पीरामल के साथ संपन्न हुई. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई शाही अंदाज में धूमधाम से पूरी हुई. इस सेरेमनी में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने इटली में डेरा जमाया. आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, सोनम कपूर, करण जौहर, जाह्नवी कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा समेत कई सितारे इंगेजमेंट सेरेमनी के साक्षी बने. सेलिब्रेशन के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें इस रॉयल सेलिब्रेशन का नजारा साफ देखा जा सकता है.
श्रीदेवी की बेटियों के बीच हुआ मुकाबला, हार-जीत के बाद खुशी-जाह्नवी ने दिया ऐसा रिएक्शन; देखें Video
ईशा अंबानी की सगाई पूरी तरह इंग्लिश वेडिंग जैसी लग रही है. ईशा पर बेबी पिंक रंग की गाउन तो आनंद पीरामल शेरवानी पर शेरवानी लुक खूब जचा. पिता मुकेश अंबानी का हाथ थामकर ईशा वेन्यू में पहुंचीं और फिर आनंद उन्हें अपने साथ स्टेज पर ले गए.
देखें, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई की तस्वीरें और वीडियो...
लेक कोमो हॉलीवुड सेलेब्रिटी का फेवरेट माना जाता है. 21 से 23 यानी पूरे वीकेंड तक पार्टी होगी. जहां डांस और डिनर पार्टी होगी.
सपना चौधरी को डांस में टक्कर देने आया ये बच्चा, स्टेज पर उसके ठुमके देख रह गईं हैरान- देखें Video
उदयपुर में होगी प्री-वेडिंग पार्टी
सगाई में अंबानी परिवार के खास दोस्त और सेलेब्रिटीज ने शिरकत की. इटली में सगाई के बाद ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री-वेडिंग पार्टी उदयपुर में होगी. अंबानी परिवार और पीरामल परिवार महमानों के लिए होटल फाइनल कर रहे हैं. प्री-वेडिंग पार्टी नवंबर के आखिरी हफ्ते या दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकती है. खबरों के मुताबिक, भाई आकाश से पहले ईशा की शादी मुंबई में 12 दिसंबर को होगी.
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा को घरवालों ने भेजा 'टॉर्चर रूम', पीना पड़ा गंदा पानी; देखें Video
कौन है आनंद पीरामल
* आनंद के पिता अजय पीरामल मशहूर रियल एस्टेट कंपनी पीरामल रियल्टी के संस्थापक हैं.
* आनंद पीरामल ग्रुप के कार्यकारी निदेशक हैं.
* आनंद ने ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल करते हुए पीरामल स्वास्थ्य की स्थापना की है.
* आनंद इंडियन मर्चेंट चैंबर की युवा विंग के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष भी रहे.
* उन्होंने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इकनोमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.
* आनंद ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement