जगदीप ने जबरदस्त अंदाज में दोहराया अपना मशहूर डायलॉग, बोले- हमारा नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है...देखें Video

जगदीप (Jagdeep) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह सूरमा भोपाली का डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं.

जगदीप ने जबरदस्त अंदाज में दोहराया अपना मशहूर डायलॉग, बोले- हमारा नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है...देखें Video

दिवंगत एक्टर जगदीप (Jagdeep) का पुराना वीडियो हुआ वायरल

खास बातें

  • मशहूर एक्टर जगदीप ने दोहराया अपना मशहूर डायलॉग
  • एक्टर ने का कि हमारा नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है
  • जगदीप का पुराना वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और अपनी कलाकारी से सबको हंसाने वाले जगदीप (Jagdeep) का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके फैंस को काफी झटका लगा है. यूं तो जगदीप ने कई बॉलीवुड फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन फिल्म शोले में उनका सूरमा भोपाली का रोल खूब पसंद किया गया था. उनके डायलॉग भी लोगों को बखूबी याद हैं. इससे इतर उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह सूरमा भोपाली का डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं. 

???? • • • • • • #rip #jagdeep #missyou

A post shared by bollywood_newso (@bollywood_newso3) on


जगदीप जाफरी (Jagdeep) का यह वीडियो फैनपेज ने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो सबको खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में जगदीप अपना डायलॉग कहते हैं, "आओ हंसते-हंसते, जाओ हंसते-हंसते. हमारा नाम भी सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है. अब आप समझ लो." वीडियो में डायलॉग बोलते हुए जगदीप जाफरी का अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है. बता दें कि जगदीप जाफरी के निधन को लेकर अजय देवगन, रितेश देशमुख, अनुपम खेर, मनोज बाजपेयी, आयुष्मान खुराना और जॉनी लिवर जैसे कई कलाकारों ने ट्वीट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि जगदीप (Jagdeep) ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया था. जगदीप का जन्म 29 मार्च, 1939 में हुआ था. मशहूर एक्टर जावेद जाफरी और नावेद जाफरी उनके बेटे हैं. जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी, और वह बी.आर. चोपड़ा की फिल्म अफसाना में नजर आए ते. इसके बाद वह अब दिल्ली दूर नहीं, मुन्ना, आर पार, दो बीघा जमीन और हम पंछी एक डाल के में नजर आए थे. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जगदीप को फिल्म हम पंछी एक डाल के में उनके बेहतरीन काम के लिए अपना पर्सनल स्टाफ गिफ्ट किया था.