
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर जॉन सीना ने शेयर की उनकी फोटो
खास बातें
- सुशांत सिंह राजपूत को लेकर जॉन सीना ने शेयर की फोटो
- जॉन सीना द्वारा साझा की गई फोटो ने खींचा लोगों का ध्यान
- 34 साल की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत ने कहा दुनिया को अलविदा
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन ने पूरे देश को हैरान करके रख दिया है. बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ आम लोग भी लगातार सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर ट्वीट कर रहे हैं, साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित कर रहे हैं. एमएस धोनी और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों से सबका दिल जीतने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने 34 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. इससे इतर हाल ही में WWE स्टार जॉन सीना (John Cena) ने भी सुशांत सिंह राजपूत की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है, जो सबका खूब ध्यान खींच रही है.
यह भी पढ़ें
Ankita Lokhande ने पार्क में उड़ाई पतंग, सुशांत की 'काय पो चे' को याद कर बोलीं- रोंगटे खड़े हो जाते हैं जब...
सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ने उठाया सवाल, बोले- क्या सुशांत को न्याय मिल पाएगा?
Sushant Singh Rajput ने नोट में लिखा था जीवन का असल खेल, बोले- जिंदगी के 30 साल कुछ बनने में ही गुजार दिये और...
जॉन सीना (John Cena) द्वारा साझा की गई सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. हालांकि, WWE स्टार ने एक्टर की फोटो शेयर करते हुए अपने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को लेकर प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, सारा अली खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सलमान खान, शाहरुख खान, मीरा चोपड़ा, रवीना टंडन, उर्वशी रौतेला और कई बॉलीवुड कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या से बॉलीवुड में शोक की लहर है. कई कलाकारों ने उनके निधन पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. एक्टर के करियर की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियरल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह जी टीवी पर आने वाले सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में भी दिखाई दिए थे. 'पवित्र रिश्ता' जैसे सीरिलय से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर ने इसके बाद झलक दिखला जा में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता था. इसके बाद से ही उन्होंने फिल्मों की दुनिया में अपना कदम रखा.