कंगना रनौत ने मुंबई को बताया POK तो भड़के बॉलीवुड सितारे, यूं दिया एक्ट्रेस को जवाब

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने संजय राउत (Sanjay Raut) के बयान का जवाब देते हुए कहा था कि ऐसा क्यों महसूस हो रहा है कि मुंबई 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर' है.

कंगना रनौत ने मुंबई को बताया POK तो भड़के बॉलीवुड सितारे, यूं दिया एक्ट्रेस को जवाब

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुंबई को बताया 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर'

खास बातें

  • कंगना रनौत ने मुंबई को बताया पीओके
  • बॉलीवुड सितारे कंगना रनौत पर भड़के आए नजर
  • एक्ट्रेस को सितारों ने ट्वीट कर दिया जवाब
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) बताया है, जिसे लेकर वह लोगों के निशानों पर आ गई हैं. दरअसल, शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना रनौत पर मुंबई पुलिस का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्हें मुंबई वापस न लौटने की सलाह दी थी. इसपर कंगना रनौत ने कहा कि मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा क्यों महसूस हो रही है. कंगना रनौत के इस ट्वीट को लेकर बॉलीवुड सितारे भड़के नजर आए. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) से लेकर रेणुका श्हाणे तक कई कलाकारों ने कंगना रनौत को ट्वीट कर जवाब दिया है

संजय राउत (Sanjay Raut) की बात पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट किया, "शिवसेना नेता संजन राउत मुझे खुली धमकी दे रहे हैं और मुंबई वापस न लौटने की सलाह दे रहे हैं. मुंबई की गलियों में आजादी के बाद अब यह खुली धमकियां. मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा क्यों महसूस हो रहा है?" एक्ट्रेस के मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) बताने पर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने ट्वीट किया, "मुंबई हिंदुस्तान है." वहीं, उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondakar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "महाराष्ट्र भारत का सांस्कृतिक और बौद्धिक चेहरा है. यह महान शिवाजी महाराज की धरती है. मुंबई ने लाखों भारतीयों को खिलाया है और उन्हें नाम और शोहरत दी है. केवल कृतघ्न लोग ही इसकी तुलना पीओके से कर सकते हैं."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ट्वीट दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने जवाब देते हुए लिखा, "मुंबई मेरी जान, यहां करीब 20 साल से रह रही हूं और काम कर रही हूं. यहां मैं केवल 19 वर्ष की उम्र में ही आ गई थी. इस शहर ने मेरा खुली बाहों के साथ स्वागत किया." रेणुका श्हाणे ने कंगना को जवाब देते हुए लिखा, "प्रिय कंगना रनौत मुंबई ऐसा शहर है जहां आपके बॉलीवुड स्टार बनने का सपना पूरा हुआ है. लोग आपसे इस शहर का सम्मान करने की उम्मीद करते हैं. आप मुंबई की तुलना पीओके से कैसे कर सकती हैं."