
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने 'छम्मक छल्लो' (Chammak Challo) सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस
खास बातें
- करीना कपूर ने रेड ड्रेस में किया 'छम्मक छल्लो' सॉन्ग पर धमाकेदार डांस
- एक्ट्रेस के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
- वीडियो में दिखा करीना कपूर का खूबसूरत अंदाज
बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस यानी करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस अपने स्टाइल को लेकर भी खूब जानी जाती हैं. करीना कपूर का एक डांस वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह रेड ड्रेस में 'छम्मक छल्लो' (Chammak Challo) गाने पर धमाकेदार डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. करीना कपूर का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 41 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें
प्रेग्नेंट करीना कपूर खान ने फैमिली संग एन्जॉय किया लंच, बहन करिश्मा कपूर ने शेयर किया खास फोटो
Kareena Kapoor Khan प्रेग्नेंसी में खुद को फिट रखने के लिए करती हैं यह खास उपाय, Video शेयर कर लिखा- थोड़ी सी शांति...
अक्षय कुमार पहली मुलाकात में ही भूमि पेडणेकर को लगे थे डांटने, एक्ट्रेस ने करीना को बताया पूरा किस्सा- Video
करीना कपूर (Kareena Kapoor) के इस वीडियो में उनका अंदाज और डांस देखने लायक होता है. वीडियो में एक्ट्रेस 'छम्मक छल्लो' (Chammak Challo) सॉन्ग की हर एक बीट पर धमाकेदार डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. डांस से इतर करीना कपूर का रेड ड्रेस में लुक भी काफी जबरदस्त लग हा है. वीडियो में एक्ट्रेस रेड ड्रेस में बिल्कुल ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आ रही हैं. करीना कपूर के इस डांस वीडियो को लेकर उनके फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि एक्ट्रेस करीना कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो साझा कर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में करीना कपूर बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी. 3 इडियट्स के बाद करीना कपूर पहली बार आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी. इससे इतर बता दें कि करीना कपूर के घर जल्द ही नन्हा मेहमान भी आने वाला है. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने और सैफ अली खान ने मीडिया को दी थी. इससे पहले करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की बात केवल परिवार और खास दोस्तों को ही पता थी.