
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ फोटो शेयर कर जताई खुशी
खास बातें
- कैटरीना कैफ ने शेयर की अनुष्का के साथ पुरानी तस्वीर
- साथ में यूं मस्ती करते दिखाई दीं एक्ट्रेस
- अनुष्का शर्मा ने फोटो में कमेंट के जरिए खोला राज
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक साथ दो फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 'जब तक है जान' से लेकर 'जीरो' तक में कैटरीना और अनुष्का की अदाकारी को लोगों ने खूब पसंद भी किया था. वहीं, हाल ही में कैटरीना कैफ ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अनुष्का शर्मा के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है, तो वहीं अनुष्का शर्मा ने फोटो से जुड़ा राज भी कमेंट में खोल दिया है. कैटरीना और अनुष्का की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, साथ ही लोग इसे खूब पसंद भी क रहे हैं.
यह भी पढ़ें
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "इस फोटो को अभी देखकर काफी खुशी महसूस हुई." वहीं, इसपर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कमेंट करते हुए लिखा, "ऐसा इसलिए, क्योंकि हम वहां पूरी तरह से मौजूद थे और उस पल में काफी खुश भी थे." फोटो में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा का अंदाज काफी क्यूट लग रहा है. एक तरफ जहां अनुष्का व्हाइट टॉप और ब्लू डेनिम जींस में दिखाई दे रही हैं तो वहीं कैटरीना कैफ व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं. फैंस भी फोटो में दोनों के स्टाइल को खूब पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जब तक है जान और जीरो में एक साथ नजर आई थीं. इस फिल्म में दोनों ही एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. वहीं, दोनों कलाकारों के वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी और फोनभूत में नजर आने वाली हैं. सूर्यवंशी में कैटरीना अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी. वहीं, फोनभूत में एक्ट्रेस ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दिखाई देंगी. अनुष्का शर्मा की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आई थीं. इन दिनों एक्ट्रेस फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर काम कर रही हैं.