
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने इस खास अंदाज में किया Pilates
खास बातें
- कैटरीना कैफ का Pilates करते हुए वीडियो हुआ वायरल
- कैटरीना कैफ का इंस्टाग्राम पोस्ट हुआ वायरल
- कैटरीना कैफ के वीडियो पर फैन्स ने दिया फनी रिएक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही अंधधुन निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार विजय सेतुपति भी नजर आएंगे. आपको बता दें कि यह पहला मौका होगा कि कैटरीना कैफ साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म इस साल अप्रैल में की जाएगी. वहीं फिल्म की शूटिंग पुणे के खूबसूरत जगहों पर की गई है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह पिलाटे कर रही हैं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैटरीना पूरी एनर्जी के साथ पिलाटे एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- एक्ट्रेस अब आराम स्कूटर स्टार्ट कर सकती हैं. वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा- बहुत खूबसूरत लग रही हैं आप.
यह भी पढ़ें
Malaika Arora ने सफेद ड्रेस में दौड़ते हुए फोटो की शेयर, लिखा- 'रन मल्ला रन' तो कैटरीना कैफ का यूं आया कमेंट
अमेरिकी एक्टर ने शॉर्ट्स में किया जबरदस्त डांस तो Katrina Kaif भी करने लगीं कॉपी, देखें Video
Katrina Kaif Dance Video: कैटरीना ने दोस्त की शादी में 'अफगान जलेबी' सॉन्ग पर झूमकर किया डांस, देखें वीडियो
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही इस वीडियो में कैटरीना कैफ के अंदाज की फैन्स खूब तारीफ भी कर रहे है. हाल ही में कैटरीना का बीच पर फोटोशूट करवाते हुए वीडियो सामने आया था जिसमें स्टाइलिश अंदाज देखने लायक था.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी. इसके अलावा कैटरीना कैफ जल्द ही फोन भूत में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. आखिरी बार कैटरीना कैफ फिल्म भारत में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. सलमान खान के साथ फिल्म में कैटरीना कैफ की जोड़ी भी फैंस को खूब पसंद आई थी.