Krishna Janmashtami 2020: भगवान कृष्ण का यूं स्वागत करेंगे TV एक्टर, कान्हा के लिए बनाए हैं खास प्लान

Krishna Janmashtami 2020: इस जन्माष्टमी पर टीवी कलाकार अपने घरों में भगवान श्रीकृष्ण का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं और घर पर अपने परिवार के साथ इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाने वाले हैं.

Krishna Janmashtami 2020: भगवान कृष्ण का यूं स्वागत करेंगे TV एक्टर, कान्हा के लिए बनाए हैं खास प्लान

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2020: एण्डटीवी के कलाकार इस बार खास अंदाज में मनाएंगे जनमाष्टमी

खास बातें

  • जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण का यूं स्वागत करेंगे एक्टर
  • बना रखे हैं कुछ खास प्लान
  • कोरोना के कारण सभी लोग घर में ही जनमाष्टमी का त्योहार मनाएंगे
नई दिल्ली:

Janmashtami 2020: इस जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) एण्डटीवी कलाकार अपने घरों में भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं और घर पर अपने परिवार के साथ इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाने वाले हैं. इन कलाकारों में शामिल हैं- ‘‘हप्पू की उलटन पलटन‘‘ से हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और राजेश (कामना पाठक), ‘कहत हनुमान जय श्री राम‘ से अंजनी माता (स्नेहा वाघ), ‘भाबीजी घर पर है‘ से तिवारी जी (रोहिताश गौर), ‘संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथायें‘ से संतोषी मां (ग्रेसी सिंह) और ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ से गुड़िया (सारिका बहरोलिया) एवं गुड्डू (करम राजपाल).

एण्डटीवी के ‘‘हप्पू की उलटन पलटन‘‘ के दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) कहते हैं, ‘‘हर साल जन्माष्टमी (Happy Krishna Janmashtami 2020) के दौरान हम भगवान कृष्ण के लिए एक छोटा पालना तैयार करते हैं और उन्हें फूलों एवं गहनों से सजाते हैं. माखन मिश्री, खीर, मीठी मठरी और गुझिया जैसे मीठे व्यंजनों को बना कर प्रसाद के रूप में हम पहले नन्हें कान्हा को अर्पित करते हैं. उसके बाद पूरा परिवार साथ बैठकर यह प्रसाद ग्रहण करता है. पहले, मेरा बेटा दिशु कन्हैया के रूप में सजता था. सभी की नजरें उसी पर होती थीं और वह घर पर बने पकवानों के मजे लेता था.”

jeu9u5do

एण्डटीवी के शो ‘‘कहत हनुमान जय श्री राम‘‘ की अंजनी माता (स्नेहा वाघ) ने अपने बचपन की बातों को याद करते हुए कहा, ‘‘जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) को मेरे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि मेरा हमेशा से ही भगवान कृष्ण के प्रति लगाव रहा है. मैं चार या पांच साल की रही होंगी, जब मैं जन्माष्टमी के मेले में गई हुई थी. वहां पर मैंने अपनी ही उम्र के एक लड़के को भगवान कृष्ण बने हुए देखा. उसे देखकर मैं भगवान कृष्ण से और ज्यादा प्यार करने लगी. जैसे-जैसे मैं बड़ी होती गई, मैंने उनके बारे में और उनके उपदेशों को पढ़ना शुरू कर दिया, जिससे मुझे अपनी परेशानियों को दूर करने में काफी मदद मिली और मेरे ऊपर उनका काफी सकारात्मक असर हुआ. मेरी ओर से सभी छोटे कान्हा और उनके परिवारों को इस वर्ष जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.‘‘

p9os31bg

एण्डटीवी के सीरियल ‘‘हप्पू की उलटन पलटन‘‘ की राजेश (कामना पाठक) कहती हैं, ‘‘एक व्यक्ति व्यक्तिगत तौर पर जो विश्वास करता है, वह वैसा ही बन जाता है. हमारे रोजमर्रा के जीवन में सकारात्मक विचारों को स्थापित करने से, हमेशा आशावादी बने रहने में सहायता मिलती है, भगवान कृष्ण की शिक्षाएं अपने समय से आगे थीं और वे आज भी प्रासंगिकता रखती हैं. उनके पास मन और हृदय का सही संतुलन था. हालांकि मैं उत्सव के दौरान मां द्वारा बनाई गई खीर को, जो कि मेरे पसंदीदा पकवानों में से एक है, याद करूंगी. मैं चाहती हूं कि यह जन्माष्टमी सभी के जीवन में मिठास और दयाभाव लाए.

8k61m0h

एण्डटीवी के एक अन्य सीरियल ‘‘भाबी जी घर पर हैं‘‘ के मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौर) कहते हैं, ‘‘भगवान कृष्ण बुराई का नाश करते हैं, इसलिये जन्माष्टमी अच्छाई की जीत और बुराई के विनाश का त्योहार है. बचपन में मैं हमेशा नन्हें कान्हा के रूप में तैयार होता था और इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करता था. इस बार महामारी के कारण, हम घर पर पूजा और भोजन की तैयारी करेंगे. मेरी सभी के लिए यही कामना है कि इस जन्माष्टमी, भगवान कृष्ण सभी के जीवन में सुख और शांति लाएं.‘‘

vejerhl8

एण्डटीवी के धरावाहिक ‘‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘‘ की संतोषी मां (ग्रेसी सिंह) ने कहा, ‘‘हम घर पर पूजा करेंगे. कुछ भी ज्यादा भव्य नहीं होगा. मैं भगवान कृष्ण के सभी भक्तों को एक खुशहाल जन्माष्टमी की शुभकामना देती हूं. यह मस्ती और उल्लास का त्योहार है, जो हमें यह भी सिखाता है कि हमें हमेशा गलत के खिलाफ लड़ना चाहिए. आपके जीवन में खुशी, समृद्धि, और आनंद लाने के लिए सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद आपके साथ रहे, यही मेरी कामना है. ‘‘

एण्डटीवी के ‘‘गुड़िया हमारी सभी पर भारी‘‘ की गुड़िया (सारिका बहरोलिया) कहती हैं, ‘‘ग्वालियर में हमारे घर में मेरी माँ हमें भगवान कृष्ण मंदिर में प्रार्थना करने के लिए ले जाती थी. फिर यह परंपरा जैसी बन गई. मैं अक्सर अपनी खिड़की से दही-हांडी देखती थी और स्पीकरों पर बजने वाले ऊर्जा से भरपूर बॉलीवुड गानों का आनंद लेती थी. मां द्वारा तैयार किए गए स्वादिष्ट भोजन के बगैर तो दिन पूरा ही नहीं हो सकता. मैं इस जन्माष्टमी के दौरान अपने परिवार के साथ रहना पसंद करूंगी.‘‘

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एण्डटीवी के ‘‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘‘ के गुड्डू (करम राजपाल) कहते हैं, ‘‘यह परिवार के साथ घर पर एक छोटे से समारोह की तरह होगा. इस बार महामारी के कारण दही-हांडी का उत्सव नहीं हो पायेगा, जिसकी कमी काफी खलेगी. इसलिए, हमने घर पर एक छोटा सा समारोह करने का फैसला किया है. हम आधी रात को पूजा करेंगे और पंजीरी, खीर, माखन, मिश्री इत्यादि भगवान को अर्पित करने के बाद भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाएंगे. मेरी यही कामना है कि भगवान कृष्ण इस जन्माष्टमी पर सभी के तनाव और चिंताओं को दूर करें और सभी को प्यार, शांति और आनंद दें. ‘