Sridevi को इतनी मिलती थी फीस और जीती थीं ऐसी लाइफ

श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस भी रही हैं...

Sridevi को इतनी मिलती थी फीस और जीती थीं ऐसी लाइफ

54 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से दुबई में हुआ श्रीदेवी का निधन.

खास बातें

  • 54 की उम्र में श्रीदेवी का निधन
  • प्रोफेशनली ट्रेंड डांसर नहीं थीं एक्ट्रेस
  • एक फिल्म का चार्ज करती थीं 3.5 से 5 करोड़ रु.
नई दिल्ली:

Sridevi को बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता है. श्रीदेवी ने उस दौर में बॉलीवुड में कदम रखा था जब विमेन ओरियंटेड फिल्में उस तरह से नहीं बनती थी. लेकिन उन्होंने ‘नगीना’, ‘चांदनी’, ‘लम्हे’ और ‘चालबाज’ जैसी फिल्में कीं और अपनी अलग पहचान बनाई. वे बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस भी रही हैं. सुपरस्टार श्रीदेवी को पेंटिंग और डांस का बहुत शौक था. दिलचस्प यह कि वे प्रोफेशनली ट्रेंड डांसर नहीं थीं.

श्रीदेवी के निधन से ठीक पहले अमिताभ बच्चन को होने लगी थी घबराहट, किया ये ट्वीट....
 

Sridevi ने इस वजह से कर दिया था अनिल कपूर के साथ काम करने से इनकार

श्रीदेवी का ‘चांदनी’ का ‘मेरे हाथों में...’ और ‘नगीना’ का ‘तू मेरा दुश्मन...’ में उनका डांस कमाल का था और लोगों के साथ ही बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को भी उनकी डांसिंग का कायल बना दिया था. यही नहीं, बताया जाता है कि उनके तीन बंगले भी हैं.
 

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

चार दिन पहले इस अंदाज में दिखी थीं श्रीदेवी, आंखें नम कर देंगी ये आखिरी तस्वीरें

उनसे जुड़े सूत्र बताते हैं कि उनकी कारों के काफिले में ऑडी, पोर्श सयेन, मसारेती और बेंटले जैसी महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं. पोर्श सयेन उनकी पसंदीदा कार बताई जाती है. यही नहीं, 1985 से 1992 तक बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन थी. लेकिन उन्होंने 2012 में ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के साथ दोबारा करियर शुरू किया और फिर से वे बॉलीवुड और साउथ में छा गईं. रिपोर्टों के मुताबिक, वे एक फिल्म का 3.5 से 5 करोड़ रु. चार्ज करती थीं.

VIDEO: श्रीदेवी के निधन पर हर कोई सन्न, सचिन ने कहा- विश्वास करना मुश्किल...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com