फैशन वीक में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक साथ नजर आए
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. लक्मे फैशन वीक 2018 (Lakme Fashion Week 2018) में फैशन डिजाइनर कुणाल रावल के शो में वरुण धवन (Varun Dhawan) को चीयर करने के लिए अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) पहुंचे थे, और वहां मलाइका अरोड़ा भी मौजूद थी. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा फ्रंट रो में एक साथ बैठे थे, और वे चीयर करते भी नजर आए. इसके बाद से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है.
Video: सपना चौधरी को लगा इश्क का रोग, हरियाणवी छोरी का रोमांटिक अंदाज देख हो जाएगा प्यार
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, और इन्हें लेकर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं. इसके साथ ही अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की दोस्ती को लेकर फिर से माहौल गर्मा गया है. कुछ समय पहले अर्जुन कपूर और अरबाज खान की पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा की दोस्ती को लेकर जमकर खबरें आई थीं, और सलमान खान के अर्जुन कपूर को लेकर तल्खी के लिए यही वजह भी बताया गया था. लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो सकी थी. लेकिन एक बार फिर से अफवाहों का बाजार गर्म होने लगा है.
अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्मों का लाइनअप बहुत ही स्ट्रॉन्ग है. हाल ही में अर्जुन ने 'नमस्ते इंग्लैंड', 'संदीप और पिंकी फरारा', 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' और 'पानीपत' जैसी फिल्में आने वाली हैं. अर्जुन डिफ्रेंट टाइप के रोल कर रहे हैं, और वे अलग-अलग तरह के कैरेक्टर भी निभा रहे हैं. लेकिन मलाइका के साथ उनकी दोस्ती की अफवाहें गर्म हो गई हैं, देखें अर्जुन कपूर इस पर किस तरह रिएक्ट करते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement