500 से ज्यादा फिल्म करने वाले मलयालम एक्टर के. अजित का निधन

नकारात्मक भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले मलयालम फिल्मों के अभिनेता कोल्लम अजित का गुरुवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.

500 से ज्यादा फिल्म करने वाले मलयालम एक्टर के. अजित का निधन

मलयालम एक्टर कोल्लम अजित (फाइल फोटो)

खास बातें

  • साउथ के एक्टर के अजित का हुआ निधन
  • 500 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं अभिनय
  • 56 साल के थे कोल्लम अजित
नई दिल्ली:

नकारात्मक भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले मलयालम फिल्मों के अभिनेता कोल्लम अजित का गुरुवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अजित (56) को 10 दिन पहले स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने अपने तीन दशक के करियर में लगभग 500 फिल्मों में अभिनय किया. इनमें मलयालम फिल्मों के अलावा कुछ तमिल और हिंदी फिल्में भी शामिल हैं. उन्होंने मशहूर मलयाली निर्देशक पद्मराजन की वर्ष 1984 की फिल्म 'परनु परनु परनु' के साथ करियर की शुरुआत की थी.

इस साउथ इंडियन फिल्म की रीमेक होगी अजय देवगन की ‘सिंघम-3’

मोहनलाल अभिनीत अत्यधिक सफल फिल्म 'इरुपथम नूताण्डु' (1987) में अपने निभाए किरदार की बदौलत उन्हें मलयालम फिल्म उद्योग के स्थायी खलनायक के रूप में जाना जाने लगा। इसके बाद से नकारात्मक भूमिकाओं के लिए वह पहली पसंद बन गए. अजीत के पार्थिव शरीर को कोल्लम ले जाया जाएगा, जहां आज ही उनकी अंत्येष्टि की जाएगी.

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com