'मुगल-ए-आजम' में 600 ड्रेस डिजाइन करने वाले फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा हुए सम्मानित

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ब्रॉडवे वर्ल्ड इंडिया अवार्डस में 'मुगल-ए-आजम : द म्यूजिकल' के लिए सर्वश्रेष्ठ मौलिक परिधान डिजाइन के लिए पुरस्कार जीता है.

'मुगल-ए-आजम' में 600 ड्रेस डिजाइन करने वाले फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा हुए सम्मानित

खास बातें

  • मनीष मल्होत्रा हुए सम्मानित
  • मुगल-ए-आजम के लिए मिला सम्मान
  • 600 ड्रेस को किया था डिजाइन
मुंबई:

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ब्रॉडवे वर्ल्ड इंडिया अवार्डस में 'मुगल-ए-आजम : द म्यूजिकल' के लिए सर्वश्रेष्ठ मौलिक परिधान डिजाइन के लिए पुरस्कार जीता है. मल्होत्रा ने कहा, यह मेरे करियर का 35वां पुरस्कार है और मैं बहुत अभिभूत हूं. यह पहली बार है जब मैंने एक संगीत नाटक के लिए डिजाइन किया और इसके लिए पुरस्कार पाना मर्मस्पर्शी है. इस संगीत पर काम करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा है और यह दिलचस्प इसलिए भी है, क्योंकि इसके लिए 600 वेशभूषा की आवश्यकता थी.

Ultra-Glamorous अवतार में रैम्प पर उतरीं करीना कपूर, बनीं मनीष मल्होत्रा की Showstopper

'मुगल-ए-आजम : द म्यूजिकल' दिल्ली के दर्शकों के लिए वापस आ रहा है. यह एक से 11 फरवरी तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा. यह इसका 100वां प्रदर्शन है. हाल ही में मनीष मल्होत्रा के लिए करीना रैम्प पर उतरीं और अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया था. शो-स्टॉपर बनीं करीना के कई वीडियो और तस्वीर मनीष ने इंस्टाग्राम पर साझा की थी.

VIDEO: कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए रैंप पर चले आमिर

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com