Mission Mangal Box Office Collection Day 11: अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' 150 करोड़ रुपये के क्लब में हुई शामिल, किया इतना कलेक्शन

Mission Mangal Box Office Collection Day 11: बॉलीवुड अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार.

Mission Mangal Box Office Collection Day 11: अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' 150 करोड़ रुपये के क्लब में हुई शामिल, किया इतना कलेक्शन

Mission Mangal Box Office Collection Day 11: अक्षय कुमार की फिल्म ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार

खास बातें

  • अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
  • फिल्म 150 करोड़ रुपये के क्लब में हुई शामिल
  • अब तक कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

Mission Mangal Box Office Collection Day 11: फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विद्या बालन की फिल्म 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' बॉक्स ऑफिस पर  लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ये फिल्म  साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इससे पहले शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' और सलमान खान की 'भारत' ने भी कई रिकॉर्ड तोड़े थे. 'बॉक्स ऑफिस इंडिया' की वेबसाइट के मुताबिक अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) की 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' ने रविवार को 14 करोड़ रुपये की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 154 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है.

जाह्नवी कपूर को उल्टी किताब पकड़ा देख ट्रोलर्स ने साधा निशाना, कहा-पढ़ने नहीं आता क्या, देखें Photo

अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 29.16 करोड़, दूसरे दिन 17.28 करोड़, तीसरे दिन 23.58 करोड़, चौथे दिन 27.54 करोड़, पांचवें दिन 8.91 करोड़, छठे दिन 7.92 करोड़, सातवें दिन 6.84 करोड़, आठवें दिन 6.93, नौवें दिन 7.50 करोड़, दसवें दिन 12 करोड़ और ग्यारहवें दिन 14 करोड़ रुपये की कमाई की. इस फिल्म ने अक्षय कुमार की ही केसरी और जॉली एलएलबी 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.   

प्रभास के साथ काम करना चाहती थीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, ऐसे पूरी हुई ख्वाहिश

ये फिल्म महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करती है. बता दें कि 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' की शुरुआत GSLV सी-39 नाम के मिशन फेल होने से शुरू होती है. इसके मिशन डायरेक्टर राकेश धवन (Akshay Kumar) और प्रोजेक्ट डायरेक्टर तारा शिंदे (Vidya Balan) होते हैं. मिशन फेल होने की वजह से राकेश धवन को मार्स मिशन के लिए शिफ्ट कर देते हैं और GSLV सी-39 प्रोजेक्ट के लिए नासा से आए साइंटिस्ट को कमान सौंप देते है. फिर निराश होकर घर में बैठी तारा को पूड़ी तलने की विधि से मार्स मिशन का प्रोजेक्ट सूझता है, जिसके लिए दोबारा नई टीम तैयार की जाती है. इसमें शरमन जोशी, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और एचजी दत्तात्रेय शामिल होते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...