
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का वीडियो हुआ वायरल
खास बातें
- नेहा कक्कड़ का वीडियो हुआ वायरल
- दोस्तों के साथ पार्टी में झूमती आईं नजर
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
बॉलीवुड की सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ की आवाज का हर कोई दीवाना है. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) उन सेलेब्स में से हैं, जो हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. नेहा कक्कड़ जितना अपने सिंगिंग के लिए जानी जाती हैं उतना ही वो डांस और कॉमेडी करने में भी माहिर हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के गाने हमेशा ही धूम मचाते हैं. सिंगर के अकसर पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में नेहा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
नेहा कक्कड़ 'गले लगाना है' पर दे रही थीं एक्सप्रेशंस, रोहनप्रीत सिंह प्यार से सिर पर फेरने लगे हाथ- देखें Video
Neha Kakkar कॉफी पीते-पीते गाने लगीं, 'तारों के शहर में' सॉन्ग, तो रोहनप्रीत सिंह बोले- चलो चलते हैं बाबू...
Neha Kakkar ने अपनी शादी में गाया था 'कलंक नहीं, इश्क है' सॉन्ग, अब वायरल हो रहा Video
इस वीडियो में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Video) पार्टी में अपनी दोस्तों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा किस तरह अपनी दोस्तों के साथ झूमती नजर आ रही हैं. वीडियो में नेहा कक्कड़ 'कलियों जैसा हुस्न (Kaliyon Jaisa Husn Jo Paya)' गाने पर जबरदस्त अंदाज दिखाती नजर आ रही हैं. नेहा के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपने भाई व संगीतकार-गायक टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर हाल ही में 'भीगी-भीगी (Bheegi Bheegi)' सॉन्ग लेकर आई थीं. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था. उनके इस रोमांटिक गाने को टोनी कक्कड़ और प्रिंस दूबे ने मिलकर लिखा है. नेहा कक्कड़ ने दिलबर, काला चश्मा, गरमी, आंखे मारे, सेकेंड हैंड जवानी, कोका कोला जैसे गाने गाकर सुर्खियां बटोरी हैं. उनके ये गाने खूब सुने जाते हैं.