
फिल्म 'अक्टूबर' के एक सीन में वरुण धवन
खास बातें
- आ गया फिल्म 'अक्टूबर' का नया टीजर
- वरुण और बनिता है लीड एक्टर्स
- 13 अप्रैल हो रही है रिलीज
वरुण धवन की अगली आने वाली फिल्म 'अक्टूबर' का एक और टीजर रिलीज किया जा चुका है. इस टीजर में वरुण धवन वादियों में खड़े हुए दिख रहे हैं, वहीं फिल्म की एक्ट्रेस बनिता संधू दरवाजे के पास खड़ी हुईं दिखाई दे रही हैं. दोनों ही कुछ मायूस नजर आ रहे हैं. फिलहाल टीजर देखने के बाद लोग फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. वेलेंटाइन डे के मौके पर टीजर रिलीज करते हुए वरुण धवन ने लिखा कि 'अक्टूबर' फिल्म जो मेरे दिल के काफी करीब है. वरुण ने एक और फोटो डाली है जोकि इसी फिल्म की है, लेकिन उन्होंने इस फोटो को ट्वीटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो बनाई है.
इस बार अप्रैल में आ रहा है 'अक्टूबर', लेकिन ऐसा क्यों? Video देखकर खुद समझें
#NewProfilePicpic.twitter.com/ISKyq1aw6G
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 14, 2018
देखें टीजर-
बता दें कि इस लव-स्टोरी को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है. 'अक्टूबर' में वरुण धवन के साथ नई नवेली एक्ट्रेस बनिता संधू नजर आएंगी. फिल्म को दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में शूट किया गया है, और फिल्म का आखिरी शूट को मनाली में अंजाम दिया गया. फिल्म 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी.
बनिता संधू के बारे में फिल्म डायरेक्टर शूजित ने बताया कि लव स्टोरी में हमेशा नई जोड़ी देखना मजेदार होता है क्योंकि यह एकदम नई तरह की कैमिस्ट्री होती है. यही वजह है कि मैंने वरुण के अपॉजिट नए चेहरे को चुना. वे मेरे साथ एक विज्ञापन में पहले भी काम कर चुकी हैं.This year #October is coming April and will stay with you forever #October13thApril#octoberinaprilpic.twitter.com/eyMxHrR6Je
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 23, 2018
VIDEO: प्रिया प्रकाश बोलीं NDTV से - समझ नहीं आ रहा, खुशी पर कैसे काबू पाऊं
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...