Padmaavat Box Office Collection Day 31: 'पद्मावत' को मिला विवाद का फायदा, कमा लिए 500 करोड़

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे वीकएंड तक 500 करोड़ का बिजनेस कर डाला है. 

Padmaavat Box Office Collection Day 31: 'पद्मावत' को मिला विवाद का फायदा, कमा लिए 500 करोड़

दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी 'पद्मावत'

खास बातें

  • 500 करोड़ के क्लब में शामिल 'पद्मावत'
  • घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाए 334 करोड़
  • 165 करोड़ रहा फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन
नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को रिलीज हुए 1 महीने बीत चुके हैं. बावजूद इसके फिल्म देश-दुनिया में अच्छी कमाई कर रही है. 'पद्मावत' के बाद अक्षय कुमार स्टारर 'पैडमैन' और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत 'अय्यारी' रिलीज हुई, इसके बाद भी दर्शक 'पद्मावत' देखने थिएटर जा रहे हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे वीकएंड (18 फरवरी) तक 500 करोड़ का बिजनेस कर डाला है. 

'अय्यारी' पर भारी पड़ी यह सुपरहीरो फिल्म, 'पैडमैन' और 'पद्मावत' को खतरा...

रविवार तक फिल्म 'पद्मावत' का कलेक्शन 499 करोड़ रुपये रहा है. फिल्म ने देशभर में 334 करोड़ कमाए, जबकि इसकी ओवरसीज कमाई 165 करोड़ रुपये रही है. सोमवार को फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

'पद्मावत' से मिली सक्सेस के बाद संजय लीला भंसाली बोले, 'जौहर वाले सीन की शूटिंग में...'

मालूम हो कि, 200 करोड़ के बजट में बनी 'पद्मावत' लंबे विवाद के बाद सिनेमाघरों में 19 जनवरी को रिलीज हुई थी. रिलीज के पहले हफ्ते फिल्म ने 159.47 करोड़, दूसरे हफ्ते 65.16 करोड़, तीसरे हफ्ते 31 करोड़ और चौथे वीकएंड पर फिल्म ने 8 करोड़ रुपये बटोरे. घरेलु बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 262.63 करोड़ रुपये रहा.



'पद्मावत' से चमकी दीपिका-रणवीर और शाहिद की किस्मत, बनीं बॉलीवुड की 8वीं सबसे बड़ी फिल्म

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती, रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर ने राजा रत्न सिंह का किरदार निभाया. फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स से अच्छा प्रतिक्रिया मिली.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com