
रणवीर सिंह
खास बातें
- 25 जनवरी को हो रही है रिलीज
- रणवीर सिंह बने हैं अलाउद्दीन खिलजी
- दीपिका पादुकोण बनी हैं पद्मावती
संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' को लेकर हंगामा बदस्तूर जारी है और करणी सेना समेत विभिन्न संगठन इसके विरोध में लगे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का रोल कर रहे हैं. वे फिल्म में जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं और उन्होंने इसके लिए जबरदस्त मेहनत भी की है. लेकिन उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को लेकर ही ट्वीटर पर ऐसी बात कह दी है जो खूब वायरल हो रही है.
Video: आखिर क्यों हो रहा है फिल्म 'पद्मावत' का विरोध?
फिल्म 'पद्मावत' से बड़ी मुश्किल में चारों राज्य सरकारें...
रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अलाउद्दीन खिलजी के किरदार का एक कोलाज डाला है, उस कोलाज के साथ उन्होंने लिखा है 'मॉन्स्टर (राक्षस).' रणवीर ने सोमवार सुबह ट्विटर पर कोलाज साझा किया. इसमें रणवीर द्वारा निभाए गए खिलजी के चरित्र की अलग-अलग तस्वीरें हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, "राक्षस, खिलजी, पद्मावत." विवादों से घिरी फिल्म 'पद्मावत' आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.
MONSTER#Khilji#Padmaavatpic.twitter.com/Z87TobQ5M3
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 22, 2018
राजस्थान : फिल्म 'पद्मावत' को रुकवाने के लिए युवक पेट्रोल लेकर 350 फिट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा
फिल्म के निर्माताओं ने कहा है कि इस फिल्म पर भारतीयों को गर्व होगा. 'पद्मावत' का बजट लगभग 200 करोड़ रु. बताया जाता है, और फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...