Viral Photos: जयपुर में कुछ यूं 'झांसी की रानी' बनी नजर आ रही हैं कंगना रनोट

1857 की नायक रहीं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 1828 में बनारस में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. रानी लक्ष्‍मीबाई का बचपन तुलसी घाट के बगल अस्सी और रीवा घाट पर बीता.

Viral Photos: जयपुर में कुछ यूं 'झांसी की रानी' बनी नजर आ रही हैं कंगना रनोट

आमेर के किले में शूटिंग करती कंगना रनोट.

खास बातें

  • जयपुर के आमेर किले में कर रही थीं कंगना 'मणिकर्णिका' की शू‍टिंग
  • 'मणिकर्णिका' में झांसी की रानी बनी नजर आएंगी कंगना रनोट
  • फिल्‍म की शू‍टिंग के दौरान बुरी तरह घायल भी हो चुकी हैं कंगना
नई दिल्‍ली:

कंगना रनोट इन दिनों जयपुर में अपनी फिल्‍म 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग में बिजी थीं और बुधवार को कंगना की इस फिल्‍म की शूटिंग जयपुर में खत्‍म हो गई. जानकारी के अनुसार जयपुर के बाद अब कंगना और उनकी टीम जोधपुर में इस फिल्‍म की शूटिंग के लिए रवाना होंगी. लेकिन इस शूटिंग के जयपुर रैप पर कंगना की शूटिंग की कुछ दिलचस्‍प फोटो सामने आई है. झांसी की रानी के लिबास में सजी कंगना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. कंगना ने इस फिल्‍म के कई सीन जयपुर के आमेर के किले में शूट किए हैं. कंगना के फैनपेज ने यहां उनकी शूटिंग के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं.

यह भी पढ़ें: रानी लक्ष्‍मी बाई बनी कंगना रनौत को समझ नहीं आ रहा कि इस विषय पर अभी तक फिल्‍म क्‍यों नहीं बनी?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन फोटो में कंगना रानी लक्ष्मीबाई बनी नजर आ रही हैं. सफेद लिबास और टोपी के साथ ही वह मराठी अंदाज में नथ पहने दिख रही हैं.  

 
kangana manikarnika

जयपुर में शूटिंग करती कंगना रनोट.

 
kangana manikarnika

कंगना इस फिल्‍म की शू‍टिंग आमेर के किले में कर रही थीं.

 
kangana manikarnika

जयपुर का शेड्यूल खत्‍म कर इस फिल्‍म की टीम जोधपुर रवाना हो चुकी है.

 
यह भी पढ़ें: Photos: दीपिका के 'राजपूती' अंदाज के बीच इंटरनेट पर छाया कंगना रनोट का शाही अंदाज

बता दें कि इससे पहले भी कंगना के जयपुर की शूटिंग के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. फेनपेज पर शेयर किए गए फोटो में कंगना क्रीम कलर की साड़ी और लाल बिंदी में नजर आ रही थीं. इसके साथ ही एक चैक वाला शॉल कंधे पर डाला हुआ था.
 
यह भी पढ़ें: रहने के लिए नहीं बल्कि किसी और वजह से कंगना रनोट ने खरीदा घर, जानें कीमत

अपनी शूटिंग खत्‍म कर कंगना और उनकी टीम जोधपुर रवाना हो गई है.
 
बता दें कि इस फिल्म की कहानी जाने माने लेखक के वी विजयेंद्र ने लिखी है. बता दें कि के वी विजयेंद्र, फिल्‍म 'बाहुबली' के निर्देशक राजामौली के पिता हैं और फिल्‍म 'बाहुबली' के दोनों भागों को उन्‍होंने ही लिखा है.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के साथ 'मणिकर्णिका' में दमदार रोल करती नजर आएंगी अंकिता लोखंडे

गौरतलब है कि 1857 की नायक रहीं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 1828 में बनारस में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. रानी लक्ष्‍मीबाई का बचपन तुलसी घाट के बगल अस्सी और रीवा घाट पर बीता. यहीं घाट की सीढ़ियों पर उन्होंने घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी. बाद में जीवन में कई उतार चढ़ाव आये. बच्चे को खोया, फिर पति को खोया, फिर राजपाट खोया. लेकिन नहीं खोया तो आत्मबल. फ़िल्म में उनके जीवन की घटनाओं को छूने की कोशिश होगी.

VIDEO: फिल्‍म 'मणिकर्णिका' के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं कंगना रनौत



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com