
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के ट्वीट का दिया जवाब
खास बातें
- पीएम मोदी ने की दीया जलाने की अपील
- बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने किया रिएक्ट
- अब पीएम ने ट्वीट का दिया जवाब
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दो दिन पहले कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग को लेकर देशवासियों को एक वीडियो मैसेज दिया था. उन्होंने अपने मैसेज में 5 अप्रैल को रात 9 बजे मोमबत्ती और दीया जलाने का आह्वान किया था. पीएम मोदी की इस अपील पर बॉलीवुड गलियारों से खूब रिएक्शन आए थे. लगातार सेलेब्स रविवार रात को 9 बजे लोगों को उनके घरों में मोमबत्ती जलाने की सलाह दे रहे हैं. सेलेब्रिटीज के इस सहयोग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Twitter) ने रिएक्ट किया है. उन्होंने ज्यादातर सेलेब्स का साथ देने के लिए शुक्रियादा किया है.
प्रेरक और उत्साहवर्धक। https://t.co/3DxPktqAjt
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2020
यह भी पढ़ें
India is united in defeating COVID-19. This unity will be manifested tomorrow evening. #IndiaFightsCoronahttps://t.co/RfjzTZldou
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2020
Well pointed.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2020
Follow the lockdown.
Spread brightness.
Together we will all defeat COVID-19. #IndiaFightsCoronahttps://t.co/IyakhwYrwI
प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) ने कविता के जरिए दीया और मोबत्ती जलाने की सलाह दी थी. इस पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'प्रेरक और उत्साहवर्धक.' वहीं, मिस्टर इंडिया के डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) के ट्वीट का जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लिखा, "भारत कोविड 19 को हराने के लिए एकजुट है और यह एकता कल शाम को प्रकट होगी." पीएम मोदी ने एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) के ट्वीट का भी जवाब दिया है.
Thank you. #IndiaFightsCoronahttps://t.co/WTJtzsynIM
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2020
Excellent message to all Indians. Light a lamp, brighten everyone else's path. #9pm9minutehttps://t.co/8t5tzfb59T
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020
वहीं, बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो मैसेज में कहा था कि इस तरह हम दिखाएंगे कि पूरा देश एक है और कोई भी अकेला नहीं है. पीएम मोदी ने जनता से अपील की है कि किसी को घर से बाहर नहीं आना है, और सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखना है. यही नहीं, पीएम मोदी ने लक्ष्मण रेखा न लांघने का भी अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि उस प्रकाश में, उस रोशनी में, उस उजाले में, हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं, कोई भी अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासी, एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प हैं.