प्रकाश राज ने आर्थिक स्थिति बिगड़ने के बाद भी की मदद, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी और गरीबों के लिए आए आगे

प्रकाश राज (Prakash Raj) ने आर्थिक स्थिति बिगड़ने के बाद भी लोगों में ग्लूकोस, वॉटर बॉटल और जरूरत के सामान बांटे हैं.

प्रकाश राज ने आर्थिक स्थिति बिगड़ने के बाद भी की मदद, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी और गरीबों के लिए आए आगे

प्रकाश राज (Prakash Raj) पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए आए आगे

खास बातें

  • प्रकाश राज ने आर्थित स्थिति बिगड़ने के बाद भी की लोगों की मदद
  • पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों में बांटे बिस्किट और वॉटर बॉटल
  • प्रकाश राज का ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच बॉलीवुड के सभी कलाकार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड के विलेन कहे जाने वाले प्रकाश राज (Prakash Raj) ने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाकर खुद को सुपरहीरो साबित कर दिया है. प्रकाश राज ने अब डॉक्टर्स, पुलिस और नर्स में वाटर बॉटल, बिस्किट और जरूरतों के सामान बांटे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. प्रकाश राज ने अपने ट्विटर हैंडल से कई फोटो भी शेयर की है, जिसमें प्रकाश राज फाउंडेशन के लोग डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस और गरीबों में खाना बांटते नजर आ रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रकाश राज (Prakash Raj) ने कुछ दिनों पहले ट्वीट कर बताया था कि उनके वित्तीय स्त्रोत खत्म हो रहे हैं इसलिए वह अब लोगों की मदद के लिए लोन भी लेंगे. बता दें कि प्रकाश राज ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है. बॉलीवुड के साथ-साथ उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी बखूबी पहचान बनाई है. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21,393 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है.