
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने चट्टानों पर बैलेंस बनाकर किये पुशअप्स
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपने वीडियो और फोटो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. प्रीति जिंटा अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सतर्क रहती हैं. इस बात का अंदाजा उनके वीडियो को देखते हुए लगाया जा सकता है. प्रीति जिंटा का हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेसद दो चट्टानों पर बैलेंस बनाकर कसरत करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में कसरत करते हुए प्रीति जिंटा की लगन और उनका अंदाज वाकई लाजवाब लग रहा है.
यह भी पढ़ें
Preity Zinta को 'सोल्जर' के सेट पर Bobby Deol ने किया था इतना तंग, एक्ट्रेस बोलीं- अभी तक माफ नहीं किया...
Ind Vs Aus: भारत की जीत पर प्रीति जिंटा का आया रिएक्शन, Tweet कर बोलीं- गाबा को ध्वस्त कर दिया...
'दिल से' की शूटिंग के दौरान प्रीति जिंटा ने दिया था ऐसा पोज, एक्ट्रेस बोलीं- हाथी भी क्या सोच रहे होंगे...
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक करीब 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में प्रीति जिंटा के अंदाज और उनके लगन को लेकर फैंस भी उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. प्रीति जिंटा ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "महिलाओं को जहां सबसे ज्यादा काम करने की जरूरत है, वह है उनकी अपर बॉडी स्ट्रेंथ. अगर मैंने ट्रेनिंग करनी बंद कर दी तो मैं काफी कमजोर बन जाउंगी, इसलिए अपने योग पुशअप्स के बाद मैं कुछ रचनात्मक करने की कोशिश कर रही हूं."
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के इस वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. इसके अलावा भी एक्ट्रेस अकसर अपने फोटो और वीडियो को शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. बता दें कि उन्होंने फिल्म 'दिल से' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. 'दिल से' में अपने रोल के लिए प्रीति जिंटा को बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. हिंदी सिनेमा के अलावा प्रीति जिंटा तेलुगू, पंजाबी और इंग्लिश फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. करियर के दौरान एक्ट्रेस ने 'सोल्जर', 'क्या कहना', 'चोरी-चोरी चुपके चुपके', 'दिल चाहता है', 'कोई मिल गया', 'कल हो ना हो', 'फर्ज', 'वीर जारा', 'सलाम नमस्ते', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'दिल है तुम्हारा' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है.