हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने गेम्स ऑफ थ्रोन्स ने संगीत सेरेमनी में किया डांस
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और अमेरिकन सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) की हिंदू रीति-रिवाज से शादी रविवार को हुई और फिर अगले ही दिन सभी जोधपुर के उमेद भवन पैलेस से रवाना हो गए. संगीत सेरेमनी के दौरान प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने कुछ ऐसा डांस किया कि हर कोई उनका दीवाना हो गया. हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर वहीं हैं, जिन्होंने 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' (Games Of Thrones) सीरीज में सैन्सा स्टार्क (Sansa Stark) का किरदार निभाया है. सोफी; प्रियंका के पति निक जोनास के भाई जो जोनास की मंगेतर हैं. सोफी टर्नर की एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह लाल रंग के लहंगे में दिखाई दीं.
'जीरो' फिल्म में इस बीमारी से जूझ रही हैं अनुष्का शर्मा, व्हीलचेयर पर घंटों बिताया वक्त
शादी समारोह में पूरा जोनस परिवार मौजूद था. निक के पैरेंट्स डेनिस जोनस और केविन जोनस सीनियर, उनके भाई केविन और उनकी पत्नी डेनियेल, दूसरे भाई जो और उनकी मंगेतर सोफी टर्नर, एक और भाई फ्रेंकी जोनस शादी में भारतीय परिधानों में दिखाई दिए.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement