BWF World Championship: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास तो बॉलीवुड से यूं मिलीं बधाइयां...

BWF World Championship: बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है. सिंधु को बॉलीवुड से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं.

BWF World Championship: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास तो बॉलीवुड से यूं मिलीं बधाइयां...

BWF World Championship: पीबी सिंंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर रचा इतिहास

खास बातें

  • पीवी सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
  • जापान की खिलाड़ी को हराया
  • फिल्म इंडस्ट्री से मिल रही हैं बधाइयां
नई दिल्ली:

बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने भारतीय खेलप्रमियों के लंबे इंतजार को आखिरकार खत्म कर दिया है. उन्होंने इतिहास रचकर वर्ल्ड चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया है. खिलाड़ी ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. यह कारनामा करने वाली पीवी सिंधु भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. सिंधु (PV Sindhu) की जीत से जहां देश के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं वहीं बॉलीवुड में भी खुशी की लहर है.

Batla House Box Office Collection Day 11: 'बाटला हाउस' जल्द होगी 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल, अब तक किया इतना कलेक्शन

पीवी सिंधु (PV Sindhu) की जीत की खुशी बॉलीवुड कलाकार अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जाहिर कर रहे हैं. शाहरुख से लेकर कोएना मित्रा तक हर कोई खिलाड़ी को जीत की बधाई दे रहा है. शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए तुम्हें बधाइयां. अपने टैलेंट से तुमने देश को गर्वित किया है. ऐसे ही इतिहास रचती रहो.'

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी पीवी सिंधु को जीत की बधाई दी.

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्वीट करते हुए कहा, 'वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए बधाइयां पीवी सिंधु. तुम्हारी जीत ने दुनिया के कोने-कोने में रह रहे हर भारतीय को गर्व महसूस कराया है. तुम्हारा सफर काफी प्रेरणादायक रहा है. जय हो जय हिंद.'

Mission Mangal Box Office Collection Day 11: अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' 150 करोड़ रुपये के क्लब में हुई शामिल, किया इतना कलेक्शन

बता दें पिछले दो साल लगातार वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पीवी सिंधु ने तीसरे साल में आखिरकार ये कारनामा कर दिखाया है. सिंधु ऐसा करने वाली देश की पहली खिलाड़ी बनी हैं. ये मुकाबला 37 मिनट तक चला जो कि काफी दिलचस्प रहा.

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com