अजय देवगन की 'रेड' से पुष्पा जोशी ने किया डेब्यू.
अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म Raid बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है और फिल्म में इनकम टैक्स ऑफिसर की लाइफ दर्शकों को पसंद भी आ रही है. लेकिन दिलचस्प फिल्म में 85 साल की पुष्पा जोशी हैं. उन्होंने ‘रेड’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की है, और फिल्म में वे सौरभ शुक्ला के मां के रोल में हैं. फिल्म की पूरी यूनिट ने उनका काफी ख्याल रखा और अब अजय देवगन की पत्नी और टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें पुष्पा जोशी फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं और वह भी बहुत ही मस्तमौला अंदाज में.
अजय देवगन की 'रेड' देखने उमड़े दर्शक, दो दिन में कमा लिए इतने करोड़
Raid Movie Review: दमदार एक्टिंग से अजय देवगन ने जीता दर्शकों का दिल
अजय देवगन के घर में भी पड़ चुकी है Raid, एक इंटरव्यू में किया खुलासा
‘रेड’ के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने उनके डेब्यू पर कहा था, “पुष्पा जोशी सेट पर हर किसी की प्रिय थीं. हर कोई उनके साथ समय गुजारना चाहता था क्योंकि वे बहुत ही चार्मिंग हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है. वे 85 साल की हैं लेकिन वे पूरी तरह से प्रोफेशनल हैं. उनको अपनी लाइनें याद रहती हैं, वे हमेशा मुस्कराती रहतीं और ऊर्जा से सराबोर नजर आतीं. उनके साथ काम करके वाकई बहुत मजा आया.” ‘रेड’ में अजय देवगन, इलियाना डीक्रूज और सौरभ शुक्ला लीड रोल में हैं.
VIDEO: मिलिए फिल्म RAID की टीम से...
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement