Newton Box Office Collection: 4 दिनों में राजकुमार राव की फिल्म ने निकाली लागत, जानें अब तक की कमाई

5-8 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म शुरुआती चार दिनों में 8.21 करोड़ रु. का बिजनेस कर चुकी है.

Newton Box Office Collection: 4 दिनों में राजकुमार राव की फिल्म ने निकाली लागत, जानें अब तक की कमाई

बॉक्सऑफिस पर हिट हुई राजकुमार राव की 'न्यूटन'

खास बातें

  • 4 दिनों में 'न्यूटन' ने कमाए 8.21 करोड़ रु.
  • सोमवार को फिल्म के खाते में आए 1.31 करोड़ रु.
  • राजकुमार राव की फिल्म को मिला माउथ पब्लिसिटी का फायदा
नई दिल्ली:

राजकुमार राव की हालिया रिलीज फिल्म 'न्यूटन' बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हो चुकी है. फिल्म ने महज चार दिनों में ही अपनी लागत निकाल ली है. सोमवार को फिल्म के खाते में 1.31 करोड़ रु आए. जबकि रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने महज 96 लाख रु. कमाए थे. 5-8 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म शुरुआती चार दिनों में 8.21 करोड़ रु. का बिजनेस कर चुकी है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, राजकुमार राव की इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का बेहद फायदा मिला है. क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने इसे सराहा है. 

पढ़ें: ये 5 बातें बनाती हैं Newton को मस्ट वॉच फिल्‍म

पढ़ें: 'न्यूटन' की शूटिंग के बीच अपनी मां को खो बैठे थे राजकुमार राव, बताई फिल्म हिट होने की असली वजह

अभिनेता राजकुमार ने फिल्म में नूतन कुमार उर्फ न्यूटन का किरदार निभाया है. न्यूटन नया लेकिन ईमानदार सरकारी क्लर्क है, जिसकी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के संकटग्रस्त नक्सलियों के प्रभाव वाले जंगली कस्बे में चुनावी ड्यूटी लगाई जाती है. वहीं, 'सीक्रेट बैलट' एक महिला बैलट अधिकारी के जीवन पर केंद्रित है जो मतदाताओं को वोट देने और चुनाव में हिस्सा लेने का निवेदन करने के लिए बंजर और दूरस्थ स्थान की यात्रा करती है. दृश्यम फिल्म्स कंपनी की इस फिल्म का निर्माण मनीष मुंद्रा और निर्देशन अमित वी. मासुरकर ने किया है. 
 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com