फिल्म एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने बताया कि वह फिल्म की कहानी की योग्यता के आधार पर ही किसी फिल्म के लिए हामी भरती हैं. 'ओए लक्की! लक्की ओए!', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मसान' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं ऋचा की 'जिया और जिया' को छोड़कर ज्यादातर फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही हैं. असामान्य फिल्मों के चयन को लेकर पूछे गए सवाल पर ऋचा ने कहा, मैं फिल्मों की क्षमता के आधार पर ही उनका चयन करती हूं, लेकिन हमें समझना पड़ता है कि कभी-कभी कागज पर कहानी जैसी दिखती है, पर्दे पर आने के बाद वह वैसी नहीं दिखती.
Richa Chadda बनीं डायरेक्टर, करेंगी अली फजल की फिल्म का निर्देशन
उन्होंने कहा, कुछ कहानियां निर्माण की प्रक्रिया में खो जाती हैं. मेरी फिल्म 'जिया और जिया' के साथ भी यही समस्या रही. हालांकि एक अभिनेत्री के रूप में, मैं समझती हूं कि यह फिल्म गलत निर्देशन की ओर जा रही है, लेकिन मैं इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कर सकती. हालांकि, वह काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उनकी दो फिल्में - 'दास देव' और '3 स्टोरीज' रिलीज के लिए तैयार हैं, जिनसे उन्हें काफी उम्मीदें हैं.
VIDEO: स्पॉटलाइट में 'फुकरे रिटर्न्स' की टीम से खास मुलाकात
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement