
31 अगस्त को रिलीज होगी Rajma Chawal
महानायक अमिताभ बच्चन के साथ आखिरी बार फिल्म '102 नॉट आउट' में नजर आए बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की नई फिल्म की घोषणा हो चुकी है. उनकी अगली फिल्म 'राजमा चावल' होगी, जो 31 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म की निर्देशक लीना यादव हैं. लीना ने फिल्म की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, "मजेदार, हम एक अत्याधुनिक युग में रहते हैं लेकिन हम हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण लोगों के साथ ही बात नहीं कर पाते हैं. राजमा चावल के साथ एक पिता और बेटे की समाजिक प्रासंगिक यात्रा का अनुभव कीजिए."
Video: ऋषि कपूर ने देखा Sanju का टीजर, बेटे रणबीर कपूर को पहचानने से कर दिया इनकार
'राजमा चावल' के जरिए अभिनेता अनिरुद्ध तंवर अपने करियर का आगाज करेंगे. फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर होंगी. 'राजमा चावल' दिल्ली के चांदनी चौक में शूट हुई है.Funny, we live in the space age generation yet fail to communicate with people that matter the most? Experience the social journey of a father and son with Rajma Chawal, this 31st August! @chintskap#AnirudhTanwar@AmyraDastur93@Aparshakti@SaarthiE #RajmaChawalOn31stAugustpic.twitter.com/G8oGaBLoTu
— Leena Yadav (@leenayadav) June 7, 2018
न्यूकमर्स को ऋषि कपूर की राय, एक्टर बनने के लिए जिम नहीं ऐसा करें...
ऋषि कपूर ने पहले आईएएनएस को बताया था, "मैं लीना के साथ काम करना चाहता था. मुझे वह वातावरण पसंद आया जहां कहानी कही जा रही थी..चांदनी चौक की पूरी सुंदरता. मैंने 'दिल्ली-6' में इसका अनुभव किया था. इस परियोजना की अच्छी बात यह है कि हमने पूरी शूटिंग चांदनी चौक में की है."
'राजमा चावल' साल 2018 में रिलीज होने वाली ऋषि कपूर की तीसरी फिल्म होगी. 4 मई को वह महानायक अमिताभ बच्चन के साथ '102 नॉट आउट' लेकर आए थे. इसके बाद 27 जुलाई को उनकी फिल्म 'मुल्क' रिलीज होगी, इसमें ऋषि की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ जमने वाली है.
VIDEO: अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर से खास मुलाकात...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...