...जब ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर कपूर संग स्टेज पर डांस से मचाया था धमाल, थ्रोबैक Video वायरल

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का यह थ्रोबैक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

...जब ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर कपूर संग स्टेज पर डांस से मचाया था धमाल, थ्रोबैक Video वायरल

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सकते में है. एक्टर ने 67 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन पर पूरा बॉलीवुड अभी भी गममीन है. हर कोई सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सदाबहार एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को याद कर रहा है. अब सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर का थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो आईफा समारोह का है, जहां उन्होंने अपने बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस किया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के वीडियो को आईफा ने अपने फेसबुक पेज से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषि कपूर कैसे अपने एनर्जी से सभी को चौंका रहे हैं और शानदार डांस स्टेप्स कर रहे हैं. ऋषि कपूर के इस थ्रोबैक वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि करीब दो साल से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से जंग लड़ रहे ऋषि कपूर  को तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अगले दिन सुबह पौन नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को हुआ था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मी पारी का आगाज किया था. इसके बाद वह फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में भी नजर आए. बतौर मुख्य अभिनेता 1973 में आई 'बॉबी' उनकी पहली फिल्म थी, जो एक बड़ी हिट थी. इसके बाद करीब तीन दशक तक उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की. 'लैला मजनू', 'रफू चक्कर', 'कर्ज', 'चांदनी', 'हिना', 'सागर' जैसी कई फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया. अभिनेता के तौर पर अपनी दूसरी पारी को लेकर वह काफी संतुष्ट थे. इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ 'दो दूनी चार' में नजर आए. वहीं 'अग्निपथ', 'कपूर एंडा सन्स', '102 नॉट आउट' में अभिनय से उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि बतौर कलाकार अभी वह सिनेमा जगत को और कितना योगदान दे सकते हैं.