रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के बेटे का क्यूट वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के बेटे रियान देशमुख का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रियान पापा रितेश देशमुख को बार-बार 'आई लव यू बाबा' बोल रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रियान अपने पापा से कितना प्यार करते हैं. रियान (Riaan Deshmukh) के इस क्यूट वीडियो को रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'और जीने को क्या चाहिए. तुम मेरी जिंदगी हो, तुम मुझे प्रेरणा देते हो. तुम एक योद्धा हो.'
शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए शेयर की फोटो, '100 सुनार की, एक शरद पवार की'
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने आगे लिखा, 'मैं सिर्फ तुम्हें थैंक्यू कहना चाहता हूं क्योंकि तुमने मुझे अपने पापा के तौर पर चुना. हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे रियान. आई लव यू, आई लव यू...यह वीडियो मैसेज रियान (Riaan Deshmukh) ने मुझे तब भेजा था, जब मैं शूटिंग के लिए बाहर था.' रितेश देशमुख के इस वीडियो पर फैन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं और रियान को बर्थडे की बधाइयां दे रहे हैं.
बता दें, रियान 25 नवंबर को पांच साल के हो गए हैं. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. फिल्म दर्शकों को भी बेहद पसंद आई. वहीं, अब जल्द ही एक्टर 'बागी 3 (Baaghi 3)' में नजर आने वाले हैं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement