
India vs Australia (IND vs AUS) : बॉलीवुड से यूं आए रिएक्शन
खास बातें
- भारत ने जीती टेस्ट सीरीज
- ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्त
- बॉलीवुड से आए रिएक्शन
India vs Australia (IND vs AUS) 4th Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज छीन ली है. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह ऐतिहासिक मौका है जब उसने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उसकी जबड़ों से टेस्ट सीरीज को निकाला है. यही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड रहा है कि पिछले 32 साल से वह गाबा (Gabba) के मैदान पर कभी कोई टेस्ट नहीं हारी है. बॉलीवुड से भारत की जीत को लेकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. बॉलीवुड एक्टर और 'आश्रम' सीरीज में अहम किरदार निभा चुके चंदन रॉय सान्याल ने ट्वीट किया है, लिखा है 'जीत गए...'
यह भी पढ़ें
Ind vs Eng: ऋषभ पंत की हंसी सुन घबराया बल्लेबाज़, अधूरा रन लेकर लौटा, सहवाग बोले- कर दिया कन्फ्यूज़ - देखें Video
Ind vs Eng: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को देख हक्के-बक्के रह गए क्रिकेटर्स, दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Ind Vs Aus: रोहित शर्मा ने फेंकी गेंद, तो ऋषभ पंत ने किया कुछ ऐसा, देख जोर-जोर से हंस पड़े विराट कोहली - देखें Video
India Zindabad .....proud of you Team India - this is a huge huge win. Congratulations Captain @ajinkyarahane88
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 19, 2021
वहीं बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट किया है, 'इंडिया जिंदाबाद...टीम इंडिया मुझे आप पर गर्व है. यह बहुत बड़ी जीता है. बधाई हो कप्तान अंजिक्य रहाणे....'
???????? jeet gaye
— Chandan Roy Sanyal (@IamRoySanyal) January 19, 2021
बता दें कि ऑस्टेलिया ने पहली पारी में 369 रन और दूसरी पारी में 294 रन आए. जबकि भारत ने पहली पारी में 336 रन बनाए, और भारत को दूसरी पारी में 328 रन बनाने थे जो उसने सात विकेट खोकर बना लिए. ऋषभ पंत ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई और वह 89 रन पर नाबाद रहे.