
‘सिंबा’ के बाद रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी फिर आएंगे साथ
खास बातें
- रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की अगली पेशकश 'सर्कस'
- 'सूर्यवंशी' में कैमियो कर रहे हैं रणवीर सिंह
- 'सर्कस' फिल्म में रणवीर सिंह के साथ जैकलिन फर्नांडीस आएंगी नजर
'सिंबा (Simba)' की कामयाबी के बाद रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) एक बार फिर से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं. हाल ही में रोहित शेट्टी ने फिल्म का ऐलान करते हुए एक शानदार फोटोशूट करवाया है जिसमें फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर अब तक मिली जानकारी के अनुसार फिल्म का नाम 'सर्कस (Cirkus)' रखा गया है. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, और जैकलिन फर्नांडीस लीड रोल में होंगे.
यह भी पढ़ें
रणवीर सिंह ने फैन के साथ की गाजर के हलवे की 'Pawri', मजेदार अंदाज में बोले- ये हमारा गाजर का हलवा और ये....
Rohit Shetty और Akshay Kumar जब सेट पर एक दूसरे से यूं भिड़ गए, थ्रोबैक Video हुआ वायरल
IND vs ENG: रणवीर सिंह ने पूछा 'कितना टारगेट रखना चाहिए' तो फैन्स बोले- जब तक Virat Kohli आउट नहीं होता...
फिल्म 'सर्कस (Cirkus)' में वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, व्रजेश हिरजी, विजय पाटकर, सुलभा आर्य, मुकेश तिवारी, अनिल चरणजीत, अश्विनी कालसेकर, और मुरली शर्मा भी नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग अगले महीने से मुंबई, ऊटी और गोवा में की जाएगी. और इस फिल्म को अगले साल विंटर सीजन में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को रोहित शेट्टी के साथ-साथ भूषण कुमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट को-प्रोड्यूस कर रहे हैं.
बता दें कि रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की जोड़ी तीसरी बार साथ में फिल्म बनाने जा रही है. सिंबा के बाद सूर्यवंशी में भी रणवीर सिंह का कैमियो रोल है. रणवीर सिंह की फिल्मों को लेकर बात करें तो कोरोनावायरस महामारी के कारण सिनेमाघर बंद होने की वजह से रणवीर की दो बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई है. एक है 1983 इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर आधारित फिल्म 83 जिसे कबीर सिंह ने निर्देशित किया है और इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव और पत्नी दीपिका पादुकोण, रोमी देव के रोल में है. वहीं दूसरी बड़ी बजट की फिल्म रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी जिसमें लीड रोल में अक्षय कुमार है लेकिन फिल्म रणवीर सिंह का कैमियो है.