इस टीवी होस्ट ने खोला राज, बोले- अमिताभ का हूं फैन, मां स्केच पेन से मेरे सीने पर 'मर्द' लिख देती थीं...

मनीष पॉल ने कहा, “यह मेरे लिए एक बड़ा भावुक पल है. दुर्भाग्य से लॉकडाउन के कारण मैं करीब 8 महीनों से अपनी मां से नहीं मिल पाया...'

इस टीवी होस्ट ने खोला राज, बोले- अमिताभ का हूं फैन, मां स्केच पेन से मेरे सीने पर 'मर्द' लिख देती थीं...

सारेगामापा लिटिल चैंप्स के होस्ट मनीष पॉल (Manish Paul)

खास बातें

  • मनीष पॉल ने अपनी मां को लेकर कही ये इमोशनल बात
  • मनीष पॉल लॉकडाउन की वजह 8 महीने से नहीं मिल पाए अपनी मां से
  • मनीष पॉल सा रे गा मा पा के स्टेज पर अपनी मां को याद करके हुए इमोशनल
नई दिल्ली:

ज़ी टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स अपने कंटेस्टेंट्स की जोरदार परफॉर्मेंस के चलते सभी का दिल जीत रहा है. टीचर्स डे के जश्न से भरे सप्ताह के बाद अब इस वीकेंड इस पॉपुलर रियलिटी शो में उन अनसंग हीरोज़ को याद किया जाएगा, जो हमारे बीच सांसें लेती हैं, यानी कि हमारी मां. इस मौके पर सभी लिटिल चैंप्स दुनिया की सभी मांओं को समर्पित करते हुए कुछ दिल छू लेने वाले गाने प्रस्तुत करेंगे. आखिर हमारी जिंदगी में मां के होने की खुशी मनाने के लिए हमें किसी खास दिन की क्या जरूरत है.

जहां इस हफ्ते मां स्पेशल एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स की मांएं मंच पर नजर आएंगीं, वहीं हमारे जजों के साथ-साथ होस्ट को भी अपनी-अपनी मां से वीडियो संदेश के जरिए खास सरप्राइज मिलेंगे. खास तौर पर मनीष पॉल की मां का विशेष जिक्र करना होगा, जिन्होंने उनके लिए एक दिल छू लेने वाला वीडियो भेजा. असल में देश में जारी लॉकडाउन के कारण मनीष करीब 8 महीनों तक अपनी मां से नहीं मिल पाए थे. ऐसे में अपनी मां से मिले इस वीडियो संदेश के बाद मनीष के अंदर भावनाओं का उफान उमड़ पड़ा और वो अपने आंसू ना रोक सके.

rq4rei4g

मनीष पॉल ने कहा, “यह मेरे लिए एक बड़ा भावुक पल है. दुर्भाग्य से लॉकडाउन के कारण मैं करीब 8 महीनों से अपनी मां से नहीं मिल पाया और मुझे उनकी बहुत याद आई. जब भी मैं उनके बारे में बात करता हूं तो मेरे पास हमेशा शब्द कम पड़ जाते हैं. मेरे लिए वो मेरी दुनिया हैं. मैंने जिंदगी में जो कुछ भी हासिल किया है, अपनी मां की वजह से किया है. बचपन में मैं बहुत शरारतें करता था और वो मुझे हमेशा बड़े प्यार-दुलार से रखती थीं. मैं उम्मीद करता हूं कि यह मुश्किल वक्त जल्द गुजर जाएगा ताकि मैं जाकर अपनी मां से मिल सकूं. मैं उन्हें दिल से प्यार करता हूं. यह संदेश वाकई बहुत स्वीट था.”

dl6ovhpo

इसके बाद मनीष पॉल जल्द ही अपनी भावनाओं से उबरकर पल भर में एक पावर एंटरटेनर बन गए और उन्होंने अपनी मां को समर्पित करते हुए एक खास गाना भी गाया. अपना बचपन याद करते हुए मनीष ने अपनी मां से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी बताया. उन्होंने कहा, “मैं बचपन से ही बच्चन साहब का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. मुझे याद है मैं बचपन में अमिताभ सर के स्टाइल की शर्ट पहनता था और बिना कोई डायलॉग बोले अपनी मां के सामने जाकर खड़ा हो जाता था. 

fj6o0jf8

मां मुझे देखती थीं और स्केच पेन निकालकर मेरे सीने पर मर्द लिख देती थीं, जैसे अमिताभ बच्चन की फिल्म में उनके सीने पर लिखा हुआ था. तब जाकर मैं घर से बाहर निकलता था. मैं गाना गाने के जितने भी असफल प्रयास करता था, वो उसकी भी तारीफ करती थीं और सभी से मेरी इस स्किल के बारे में बताती थीं. मैं आज इस अवसर पर अपनी मां का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे इतना प्यार किया.”

7ak5fiao
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मां स्पेशल एपिसोड के दौरान दर्शकों को भी कुछ मशहूर गानों पर लिटिल चैंप्स की सुरीली परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. जहां कंटेस्टेंट ज़ैद 'चुनर' गाना पेश करके मंच पर माहौल बना देंगे, वहीं तनिष्का और सई 'दिलबर' गाने पर अपनी परफॉर्मेंस से सभी दर्शकों को भावुक कर देंगे. कुल मिलाकर, सारेगामापा लिटिल चैंप्स के आगामी एपिसोड में दर्शकों के लिए ढेर सारे मधुर गाने और बहुत-से सरप्राइज़ होंगे.