सलमान खान के साथ कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती और 'रेस 3' की टीम
अपनी फिल्म 'रेस-3' की शूटिंग में व्यस्त सुपरस्टार सलमान खान और निर्माता रमेश तौरानी ने जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की. सलमान और फिल्म की टीम दो दिवसीय शूटिंग के लिए राज्य के खूबसूरत हिल स्टेशन सोनमर्ग पहुंची है. 'रेस-3' का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. तौरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुलाकात की एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में तौरानी महबूबा, सलमान और अभिनेता के बॉडीगार्ड शेरा के साथ खड़े हैं.
कश्मीर में गाड़ी चलाते दिखे सलमान खान, सिक्युरिटी के साथ कैमरा में हुए कैद... देखें वीडियो
We thank the Chief Minister Madam Mehbooba Mufti for welcoming us in Kashmir for the Final Lap of #Race3 with @BeingSalmanKhan#Race3InKashmir#Race3ThisEidpic.twitter.com/T6pRRzKQIu
— Ramesh Taurani (@RameshTaurani) April 24, 2018
VIDEO: क्या सलमान को स्टारडम की कीमत चुकानी पड़ी?
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement