'बिग बॉस 11' के पहले एपिसोड में सलमान खान.
सलमान खान बॉलीवुड के सबसे फिट हीरो में से माने जाते हैं. सलमान खान 51 के साल हो चुके हैं लेकिन फिटनेस में उनका कोई जवाब नहीं. 1 अक्टूबर को बिग बॉस-11 की वापसी हो गई है. सब कुछ मजेदार रहा लेकिन सलमान खान को देखकर दिल दुखी हो गया. उनका यह नया लुक आंखों को चुभ रहा है. वजह उनका बढ़ा हुआ वजन. हो सकता है उन्होंने अपना यह वजन किसी फिल्म की वजह से बढ़ाया हो. लेकिन उनका यह लुक बिल्कुल भी गले से नहीं उतर रहा है.
पढ़ें: डरावनी कालकोठरी से लेकर इंडियन स्टाइल टॉयलेट तक, जानें Bigg Boss-11 के बारे में ये खास बातें
सलमान खान की गर्दन पर पड़ने वाले बल जब उनकी कमीज के कॉलर के अंदर से झांकते हैं तो शॉक लगता है. सलमान खान की गर्दन पर दो-तीन रिंग यह बात बिल्कुल भी हजम नहीं होती. फिर उनकी शर्ट का आगे से उठा हुआ होना, वाकई दिल तोड़ देता है. ऐसा लगता है कि वे सांस खींचकर बोल रहे हैं. कभी-कभार कमीज आगे से काफी उठी हुई नजर आती थी. सलमान खान की फिजीक को लेकर उनकी फिल्म 'सुल्तान' के समय से ही सवाल उठ रहे हैं. उनकी आंखें भी उनके काफी थके हुए होने का लुक दे रही हैं और बहुत ही सूजी हुई हो रही हैं. शायद यह उनका काम में अत्यधिक व्यस्त होने की वजह से हो सकता है.
VIDEO: सलमान खान ने लॉन्च किया 'बिग बॉस सीजन 11'...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement