
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने करीना कपूर के साथ सेलिब्रेट की दिवाली
खास बातें
- सारा अली खान अपने परिवार संग दिवाली सेलिब्रेट करती आईं नजर
- करीना कपूर के साथ इस तरह मनाई दिवाली
- फोटो पोस्ट कर कही ये बात
देश में जहां एक तरफ दिवाली की धूम है, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. फिल्मी सितारे अपने-अपने अंदाज में दिवाली मना रहे हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में सारा अपने परिवार के साथ दिवाली एंजॉय करती नजर आ रही हैं. इस फोटो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान, सैफ (Saif Ali Khan), इब्राहिम, तैमूर और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ दिवाली सेलिब्रेट कर रही हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में सारा जहां ब्लू कलर के सूट में नजर आ रही हैं, वहीं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) गोल्डन कलर के सलवार कमीज में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
यह भी पढ़ें
प्रेग्नेंट करीना कपूर खान ने फैमिली संग एन्जॉय किया लंच, बहन करिश्मा कपूर ने शेयर किया खास फोटो
Kareena Kapoor Khan प्रेग्नेंसी में खुद को फिट रखने के लिए करती हैं यह खास उपाय, Video शेयर कर लिखा- थोड़ी सी शांति...
Sara Ali Khan ने मास्टर जी संग 'सात समुंदर पार' सॉन्ग पर किया डांस, Throwback Video मचा रहा है धूम
दिवाली पार्टी में यूं इतरा कर डांस कर रही थीं करीना कपूर, अब वायरल हो रहा है Video
दिवाली सेलिब्रेशन के इन फोटो को शेयर को करते हुए सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. सारा अली खान के इस पोस्ट पर फैन्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें, इससे पहले एक्ट्रेस सारा अली खान ने साड़ी में अपनी फोटो शेयर की थीं. ये तस्वीरें सारा अली खान की दिवाली (Diwali 2019) नाइट सेलिब्रेशन की थीं. ऑरेंज प्रिटिंड साड़ी में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं.
बता दें कि केदारनाथ के जरिए डेब्यू करने के बाद से ही सारा अली खान की फैन फॉलोइंग बढ़ गई है. आईफा 2019 में सारा अली खान ने केदारनाथ के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्टर का अवॉर्ड भी जीता. अब एक्ट्रेस जल्द ही वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर वन (Coolie No.1)' में नजर आएंगी. इसके अलावा सारा अली खान बॉलीवुड के दमदार एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ 'लव आजकल 2' में भी मुख्य भूमिका निभाएंगी. दोनों की इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है.
देखें Video:
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...